लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 28 फरवरी: उद्धव सरकार के मंत्री का इस्तीफा, कोरोना वैक्‍सीनेशन, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Feb 28, 2021 | 18:59 IST

Hindi Samachar, News, 28 फरवरी : महाराष्‍ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने इस्‍तीफा दे दिया है। इसरो ने पीएसएलवी-सी 51 मिशन का सफल प्रक्षेपण किया है। यहां पढ़ें अहम खबरें :

Loading ...
28 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के जरिये देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए। महाराष्‍ट्र में उद्धव सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने इस्‍तीफा दे दिया है। मामला 23 साल की टिक टॉक गर्ल पूजा चव्हाण की सुसाइड से जुड़ा है। इसरो ने पीएसएलवी-सी 51 मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है। मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी गाड़ी के मामले में जैश उल हिन्द नाम के एक संगठन ने जिम्मेदारी ली है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 28 फरवरी) के प्रमुख समाचार :

उद्धव सरकार में मंत्री संजय राठौड़ का इस्तीफा, ये है कारण, टिकटॉक गर्ल की मौत से जुड़ा है पूरा मामला

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है। उन पर पुणे की 23 वर्षीय महिला की आत्महत्या के मामले में आरोप हैं, जिनके चलते उन्होंने ये कदम उठाया। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना त्यागपत्र सीएम उद्धव ठाकरे को दिया है। जिस तरह से विपक्ष चेतावनी दे रहा है कि वे विधानसभा सत्र को नहीं चलने देंगे, मैंने इससे खुद को दूर कर लिया है। मैं मामले में निष्पक्ष जांच चाहता हूं।' पढ़ें पूरी खबर

Mann Ki Baat: पीएम मोदी बोले- मेरी एक कमी ये रही कि मैं दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा नहीं सीख पाया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये देशवासियों के साथ अपने विचार साझा कए। इस दौरान उन्‍होंने कई मसलों पर बात की। तमिल भाषा और साहित्य को लेकर उन्‍होंने कहा कि उनकी यह कमी रही कि वह दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा 'तमिल' को सीखने के लिए बहुत प्रयास नहीं कर पाए। पढ़ें पूरी खबर

'प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपनी जड़ों को नहीं भूले'; गुलाम नबी आजाद ने ऐसे की PM मोदी की जमकर तारीफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद भी वह अपनी जड़ों को नहीं भूले और खुद को 'चाय वाला' बताते हैं। जम्मू में एक कार्यक्रम में गुर्जर समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा, 'लोगों को नरेंद्र मोदी से सीखना चाहिए, जो प्रधानमंत्री बनने के बावजूद अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं।' पढ़ें पूरी खबर

2021 में इसरो का पहला प्रक्षेपण मिशन, सफलापूर्वक लॉन्च किया अमेजोनिया-1, ऐसे मिलेगा फायदा

इसरो ने आज पीएसएलवी-सी 51 मिशन का सफल प्रक्षेपण कर लिया है। भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी51) को रविवार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, एसएचएआर के पहले लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया है। पढ़ें पूरी खबर

मुकेश अंबानी धमकी केस: जैश-उल-हिंद ने ली कार में विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों के साथ खड़ा किये गये वाहन से विस्फोटक मिलने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-उल हिंद ने इस विस्फोटक को रखने की जिम्मेदारी ली है। इस कार के अंदर से एक पत्र भी मिला था जिसमें कहा गया है कि यह आने वाले समय में होने वाली चीजों की एक झलक भर है। पढ़ें पूरी खबर

ये रही सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल की LIST जहां आप लगवा सकते हैं 'कोरोना का टीका'

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी के बीच इस घातक बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हो रहा है,इसके तहत अब आम आदमी प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospitals) में कोरोना वैक्सीन लगवा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

ICC Test Ranking: 'हिटमैन' ने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल की, अश्विन ने लगाई लंबी छलांग

रोहित आईसीसी की जारी टेस्ट रैंकिंग में छह स्थान के सुधार के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंचे हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में उम्दा प्रदर्शन किया था जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 66 रन और दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाए थे। पढ़ें पूरी खबर

सैफ और करीना खास अंदाज में दिखाएंगे बच्चे की पहली झलक, ये है सैफीना की स्पेशल प्लानिंग

सैफ अली खान और करीना कपूर 21 फरवरी को दोबारा पेरेंट्स बने हैं। फैंस बच्चे की झलक देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। अपने बच्चों को फैंस के सामने लाने के लिए सैफीना ने खास तैयारी की है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।