लाइव टीवी

ईडी दफ्तर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, कोयला घोटाले में पूछताछ

Updated Sep 02, 2022 | 11:30 IST

कोयला घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने 31 अगस्त को समन जारी किया था।

Loading ...
कोलकाता में अभिषेक बनर्जी से हो रही है पूछताछ
मुख्य बातें
  • ईडी के सामने पेश हुए अभिषेक बनर्जी
  • कोयला घोटाले में पूछताछ
  • ममता बनर्जी के भतीजे हैं अभिषेक

कोयला घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूछताछ के लिए कोलकाता स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने अभिषेक बनर्जी को 30 अगस्त को एजेंसी के कोलकाता कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ‘कोयला चोरी घोटाले’ की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। 

पहले भी हो चुकी है पूछताछ
उन्होंने बताया कि अभिषेक कोलकाता के पास सॉल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एजेंसी के कार्यालय में पूर्वाह्न करीब 11 बजे पहुंचे।
अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं।ईडी के पांच अधिकारियों का एक दल अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करने के लिए बृहस्पतिवार रात कोलकाता पहुंचा था।सीजीओ कॉम्प्लेक्स में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।अभिषेक बनर्जी से पहले भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।