लाइव टीवी

अलकायदा सरगना का नया वीडियो आया सामने, 'हिजाब गर्ल' मुस्‍कान खान की तारीफ में पढ़ी कविता

Updated Apr 06, 2022 | 08:48 IST

कर्नाटक हिजाब विवाद के बीच सुर्खियों में आई मुस्‍कान खान की वैश्विक आतंकी संगठन अलकायदा चीफ अयमान उल जवाहिरी ने दिल खोलकर तारीफ की है। एक नए वीडियो में अलकायदा सरगना ने 'हिजाब गर्ल' को 'बहन' बताते हुए उसकी तारीफ में कविता भी पढ़ी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
अलकायदा सरगना का नया वीडियो आया सामने, 'हिजाब गर्ल' मुस्‍कान खान की तारीफ में पढ़ी कविता

वैश्विक आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना अयमान उल जवाहिरी का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कर्नाटक के हिजाब विवाद के बहाने यहां लोगों को भड़काने की कोशिश करता नजर आ रहा है। जवाहिरी का 9 मिनट का नया वीडियो मंगलवार को सामने आया, जिसमें  वह कर्नाटक में जनवरी-फरवरी में पैदा हुए हिजाब विवाद के दौरान सुर्खियों में आई कॉलेज छात्रा मुस्‍कान खान की तारीफ करता नजर आ रहा है।

मुस्‍कान खान उस वक्‍त चर्चा में आई थी, जब हिजाब पर विवाद के बीच उसने कॉलेज जाने के दौरान 'जय श्रीराम' के नारे लगाती भीड़ के बीच से गुजरते हुए 'अल्‍लाहू अकबर' का नारा लगाया था। जवाहिरी ने अपने वीडियो में मुस्‍कान खान को 'बहन' बहाते हुए उसकी तारीफ में कविता में पढ़ी है। वीडियो में वह भारत में मुसलमानों के दमन का आरोप लगाते हुए यहां लोगों को भड़काने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

RSS नेता इंद्रेश कुमार ने मुस्‍कान खान को बताया साजिश का हिस्‍सा, कहा- शांति भंग करना है मकसद

'हिजाब गर्ल' की तारीफ में पढ़ी कविता

साल 2011 में पाकिस्‍तान के एबटाबाद में अमेरिकी कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद से अलकायदा की कमान संभाल रहे जवाहिरी ने अपने नए वीडियो में भारत में 'हिजाब गर्ल' के नाम से मशहूर मुस्‍कान खान की दिल खोलकर तारीफ की है। जवाहिरी के वीडियो के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें मुस्कान के लिए Noble woman of India यानी 'भारत की महान महिला' भी लिखा गया है।

वीडियो में वह कहता है कि उसे वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए मुस्कान खान के बारे में पता चला। उसे 'बहन' करार देते हुए जवाहिरी ने कहा कि जिस तरह से उसने 'तकबीर' की आवाज उठाई, उसने उसका दिल दिल जीत लिया है, इसलिए वह उसकी तारीफ में कविता पढ़ रहा है। अलकायदा सरगना का यह वीडियो अल कायदा के आधिकारिक मीडिया शबाब पर जारी किया गया, जिसकी पुष्टि SITE इंटेलिजेंस ग्रुप ने भी की है।

हिजाब गर्ल मुस्कान के फैन हुए असदुद्दीन ओवैसी, पिता से की बात, कहा- उसकी हिम्मत-बेबाकी से हमें हौसला मिला

पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश पर साधा निशाना

वीडियो के आखिर में वह हिजाब पर प्रतिबंध लगाने वाले देशों की निंदा भी करता है। इस क्रम में उसने पाकिस्तान और बांग्लादेश का भी नाम लिया और इन्‍हें पश्चिमी देशों का सहयोगी बताकर इन पर निशाना साधा। यहां गौर हो कि नवंबर 2021 के बाद यह जवाहिरी का पहला वीडियो है, जिसमें वह भारत के मामलों पर टिप्‍पणी करता नजर आ रहा है। इससे पहले साल 2020 में उसके मारे जाने की रिपोर्ट सामने आई थी, लेकिन अलकायदा की ओर से उसके जिंदा होने की बात कही गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।