लाइव टीवी

बीजेपी के 42 साल, पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कांग्रेस पर किए वार, जानें 10 खास बातें

Updated Apr 06, 2022 | 11:38 IST

BJP Foundation Day 2022 : बीजेपी आज 42वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर पार्टी ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। मुख्‍य समारोह का आयोजन दिल्‍ली स्थित भाजपा मुख्‍यालय में किया गया था, जहां प्रधानमंत्री ने नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Loading ...
बीजेपी के 42 साल, पीएम मोदी का संबोधन, जानें 10 खास बातें

BJP Foundation Day 2022: केंद्र व देश के कई राज्‍यों में सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज 42वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर देश की राजधानी दिल्‍ली सहित कई राज्‍यों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्‍य समारोह का आयोजन दिल्‍ली के बीजेपी मुख्‍यालय में किया गया है, जहां नेताओं, कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ इस मौके पर एकत्र हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से संबोध‍ित किया, जिस दौरान उन्‍होंने बीजेपी की 42 वर्षों की यात्रा का जिक्र करते हुए केंद्र में बीते करीब आठ वर्षों से भाजपा नीत सरकार द्वारा किए गए कार्यों व सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विपक्ष पर 'परिवारवाद' को लेकर भी हमला बोला। इस संबंध में उनकी ट‍िप्‍पणी को विपक्षी दल कांग्रेस पर सियासी वार के तौर पर देखा जा रहा है, जिस पर पीएम मोदी और भाजपा पहले भी 'परिवारवाद की राजनीति' को लेकर हमला करते रहे हैं। यहां जानिये बीजेपी के स्‍थापना दिवस से जुड़ी 10 अहम बातें

  1. पीएम मोदी ने भाजपा के 42वें स्‍थापना दिवस पर आयोज‍ित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया के सामने एक ऐसा भारत है जो बिना किसी डर या दबाव के, अपने हितों के लिए अडिग रहता है। आज जब पूरी दुनिया दो विरोधी ध्रुवों में बंटी नजर आ रही है तो भारत को ऐसे देश के रूप में देखा जा रहा है जो दृढ़ता के साथ मानवता की बात कर सकता है।
  2. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हमारी हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है। आज देश के पास नीतियां भी हैं, नियत भी है। आज देश के पास निर्णयशक्ति भी है और निश्चयशक्ति भी है इसलिए आज देश जो लक्ष्य तय कर रहा है, उन्हें पूरा भी कर रहा है।'
  3. कोरोना काल में अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज पूरी दुनिया देख रही है कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में भी भारत अपने 80 करोड़ गरीबों व वंचितों को मुफ्त राशन दे रहा है। अपने नागरिकों का जीवन आसान बनाना भाजपा सरकारों और डबल इंजन की सरकारों की प्राथमिकता रही है।'
  4. सरकार के जनकल्‍याणकारी कार्य गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'गरीबों के लिए पक्के घर से लेकर शौचालय के निर्माण तक, आयुष्मान भारत योजना से लेकर उज्ज्वला योजना तक, हर घर नल से जल से लेकर हर गरीब को बैंक खाते तक, ऐसे कितने ही काम हुए हैं जिनकी चर्चा में कई घंटे निकल जाएंगे।' प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ-साथ भाजपा को आज सबका विश्वास भी हासिल हो रहा है।
  5. देश-दुनिया में फैले भाजपा के करोड़ों सदस्‍यों को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से कोहिमा तक भाजपा 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को सशक्त कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा का यह दिवस कई मायनों में खास है। यह ऐसे समय पर आया है, जब पार्टी ने चार राज्यों में अपनी सत्ता बरकरार रखी और राज्यसभा में 100 सांसदों वाली, तीन दशकों में पहली पार्टी बनी।
  6. इससे पहले बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपा की छवि बदली और आज वह गरीबों के आंसू पोछने वाली और महिलाओं को सशक्त करने वाली पार्टी के रूप में उभरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूझबूझ और उनके मार्गदर्शन में आज भाजपा की छवि में भी बहुत बड़ा अंतर आया है।
  7. हाल ही में संपन्‍न विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का उल्‍लेख करते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि ये चुनाव परिणाम पीएम मोदी की नीति और कार्यक्रमों पर पूरी ताकत के साथ भारत की जनता की मुहर हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उन्‍होंने ने कहा कि आज 12 राज्यों में भाजपा की सरकार, 18 राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार है।
  8. जेपी नड्डा ने कहा कहा कि पार्टी के कुल सांसदों की संख्‍या आज 402 हो गई है और बीजेपी 1988 के बाद राज्यसभा में 100 का आंकड़ा पार करने वाली अकेली पार्टी है। विभिन्‍न राज्‍यों में भाजपा विधायकों की संख्या आज 1379 तक पहुंच है और सभी राज्‍यों में पार्टी की मौजूदगी है। यह सफर प्रेरणा देने वाला है।
  9. बीजेपी के स्‍थापना दिवस के मौके पर नई दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्‍यालय में रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया तो पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने यहां पार्टी का ध्‍वज भी फहराया। उन्‍होंने यहां पार्टी के विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्‍हें नम भी किया। इस मौके पर बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता खास भगवा टोपी में नजर आए।
  10. भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल, 1980 को हुई थी। इसका उदय भारतीय जनसंघ से माना जाता है, जिसकी स्‍थापना 1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी। वर्ष 1977 में जब केंद्र में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने के लिए जनता पार्टी नाम से एक नया राजनीतिक दल सामने आया तो इसमें कई दलों के साथ-साथ भारतीय जनसंघ का भी विलय हुआ था। बाद में 1980 में जनता पार्टी हो गई, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी अस्तित्‍व में आई।
     

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।