लाइव टीवी

सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए मुझे पाकिस्तान PM ने अनुरोध भेजा था: कैप्टन अमरिंदर सिंह

Updated Jan 24, 2022 | 17:02 IST

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुझे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का संदेश मिला था कि नवजोत सिद्धू को सरकार में बहाल किया जाए, क्योंकि वह उनके पुराने दोस्त हैं।

Loading ...
कैप्टन अमरिंदर सिंह
मुख्य बातें
  • नवजोत सिंह सिद्धू पर कैप्टन अमरिंदर का गंभीर आरोप
  • सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पैरवी की थी: अमरिंदर सिंह
  • सिद्धू के पास दिमाग नहीं है: कैप्टन

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। अब उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान पीएम ने अनुरोध भेजा था कि अगर आप सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने दोस्त हैं। अगर वह काम नहीं करेगा तो आप उसे हटा सकते हैं।

2017 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने पर अमरिंदर सिंह के सरकार में सिद्धू मंत्री बने। हालांकि वो लगातार विवादों में बने रहे और 2019 में उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया। उन्होंने कई बार अमरिंदर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। 

2018 में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान जाने के लिए भी सिद्धू खूब निशाने पर रहे। इसके लिए अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू की आलोचना की। अब अमरिंदर सिंह ने कहा है कि मुझे पाकिस्तान से संदेश मिला था कि नवजोत सिद्धू को सरकार में बहाल किया जाए, क्योंकि वह इमरान खान के पुराने दोस्त हैं। 

इससे पहले रविवार को अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि सिद्धू के पास दिमाग नहीं है और उन्होंने (सिंह ने) पांच साल पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस अक्षम व्यक्ति (सिद्धू) को पार्टी में शामिल न करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष ने करीब पांच साल पहले यह पूछा था कि सिद्धू कैसे हैं, तो मैंने कहा था कि यह आदमी कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के बिल्कुल काबिल नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने (श्रीमती गांधी ने) सिद्धू को पार्टी में शामिल कर लिया था। पहले ही दिन से मैंने कहा है कि इस आदमी के पास दिमाग नाम की चीज नहीं है। मैंने यह सब कांग्रेस अध्यक्ष से कहा था, जब उन्होंने मुझसे पूछा था कि सिद्धू कैसे पार्टी के लिए हितकारी साबित होंगे।

Punjab: अमरिंदर सिंह का बड़ा आरोप, 'अवैध रेत खनन में शामिल हैं CM चन्‍नी', नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर कही ये बात

Punjab: सिद्धू के प्रमुख रणनीतिक सलाहकार पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप,कहा-'अपनी पर आ गया तो एक भी जलसा नहीं करने दूंगा' [VIDEO]

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।