लाइव टीवी

गणतंत्र दिवस परेड समारोह में हो रहे हैं शामिल तो जान लें गाइडलाइंस, यहां पढ़ें दिशा-निर्देश

Updated Jan 24, 2022 | 16:03 IST

Republic Day Parade Guidelines: दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड समारोह के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। समारोह में शामिल होने वाले लोगों को इन दिशा-निर्देशों के बारे में पता होना जरूरी है।

Loading ...
गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गाइडलाइंस जारी
मुख्य बातें
  • गणतंत्र दिवस समारोह में जाने के लिए पूर्ण टीकाकरण जरूरी: दिल्ली पुलिस
  • 15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं
  • कोविड संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा

दिल्ली पुलिस ने उन लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनको गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना है। परेड में शामिल होने वाले लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हो, उन्हें अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट साथ लेकर जाना होगा। इसके अलावा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

पुलिस ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि एंटी-कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज का होना जरूरी है। विजिटर्स से अनुरोध है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र लाएं। इसमें कहा गया है कि समारोह में 15 साल से कम उम्र के बच्चों को अनुमति नहीं है।

गणतंत्र दिवस परेड समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  1. आगंतुकों से अनुरोध है कि समय पर समारोह स्थल पहुंचे
  2. आगंतुकों के लिए बैठने के ब्लॉक प्रात: 7 बजे से खुलेंगे
  3. आगंतुकों से अनुरोध है कि निर्धारित स्थान पर ही बैठें
  4. कोरोना रोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना आवश्यक है
  5. आगंतुकों से अनुरोध है कि वैक्सीन प्रमाण पत्र अवश्य साथ लाएं
  6. 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं
  7. पार्किंग सीमित है, इसलिए कारपूल/टैक्सी से समारोह स्थल पहुंचें
  8. आगंतुकों से निवेदन है कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें
  9. आगंतुकों से अनुरोध है कि प्रवेश पत्र के साथ वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) भी लाएं
  10. रिमोट कंट्रोल कार लॉक चाभी रखने की व्यवस्था हर पार्किंग एरिया में की जाएगी

26 January: गणतंत्र दिवस पर दिखेगा नया नज़ारा, 'सेंट्रल विस्टा' से बदला 'राजपथ' का रूप 

गणतंत्र दिवस समारोह के समय में बदलाव, इस साल आधे घंटे देरी से शुरू होगा समारोह, ऑटो चालक-मजदूरों के लिए सीटें आरक्षित

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।