लाइव टीवी

Rajasthan: CM गहलोत के सलाहकार ने की सचिन पायलट को राजस्थान से बाहर करने की मांग

Updated Nov 22, 2021 | 17:13 IST

राजस्थान में नई कैबिनेट का गठन हो चुका है लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच सीएम गहलोत के सलाहकार रामकेश मीणा ने जमकर सचिन पायलट पर हमला बोला है।

Loading ...
गहलोत के सलाहकार बोले- पायलट को राजस्थान से किया जाए बाहर
मुख्य बातें
  • राजस्थान कांग्रेस में रूक नहीं रही है आंतरिक कलह
  • सीएम अशोक गहलोत के सलाहकार ने सचिन पायलट पर किया हमला
  • गहलोत के सलाहकार विधायक रामकेश मीणा बोले- पायलट की वजह से हो रहा है कांग्रेस को नुकसान

जयपुर: राजस्थान के विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार रामकेश मीणा ने सचिन पायलट को राजस्थान की राजनीति से बाहर करने की मांग की है। मीणा  पायलट पर पार्टी का बंटाधार करने का आरोप लगा रहे हैं और उन्हें नुकदायक बता रहे हैं। मीणा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पायलट राजस्थान में ना होते तो पार्टी को 150 से ज्यादा सीटें मिलती। मीणा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए सचिन पायलट ने कई नेताओं के टिकट काटे।

पायलट ने टिकट काटे इसलिए सीटें कम आईं

'पायलट साहब से एकाएक केंद्र की राजनीति से निकलकर यहां प्रदेश अध्यक्ष बनकर आ गए। लेकिन ग्राउंड पर जिन लोगों ने काम किया, उनके बारे में पायलट साहब को नहीं पता है कि उन्होंने किन परिस्थितियों में काम किया। नुकसान की बात करें तो बहुत सारे लोग जिनका टिकट कटा, अगर उनका टिकट नहीं कटता तो सीटें बहुत ज्यादा आती। जिन लोगों का टिकट कटा ऐसे कम से कम 40-42 आदमी हैं, अगर उनका टिकट नहीं कटता तो कांग्रेस पार्टी की 150 सीटों से उपर आने की उम्मीद थी।'

मीणा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, 'प्रशंसक होने के नाते मैं तो कहूंगा कि वो (पार्टी आलाकमान) सही निर्णय़ करे और जिन लोगों का राजस्थान में आधार नहीं है उनको यहां अनावश्यक थोपने का काम नहीं करे। राजस्थान की जनता बहुत समझदार है जो अपना निर्णय करना जानती है। पहले भी बिना सचिन पायलट के यहां पर गहलोत साहब के नेतृत्व में 153 सीटें आईं थी।'

प्रदेश उपाध्यक्ष बोले- पायलट हमारे स्टार

वहीं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि जो ये सलाह दे रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि वो निर्दलीय चुनाव जीते हैं। कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारे। राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'आगामी चुनाव राजस्थान में कैसे जीतना है, यह हमारी अध्यक्षा सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी, अजय माकन जी प्रयास कर रहे हैं। सचिन पायलट का वो सहयोग ले रहे हैं। ऑल इंडिया लेवल पर सचिन  पायलट जी को भेज रही है पार्टी। कांग्रेस ने कहा है कि सचिन पायलट हमारे स्टार हैं, ऐसट हैं। ये काल्पनिक बात है, वो (रामकेश मीणा) निर्दलीय चुनाव जीते हैं और उससे पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हारे हैं।'

आपको बता दें कि राजस्थान में छह विधायकों को रविवार को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार कांग्रेस विधायक डा. जितेंद्र सिंह, राजकुमार शर्मा व दानिश अबरार तथा निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।