लाइव टीवी

जल्दी कहिए सुशील मोदी को- जब बोले नीतीश तो हंसने लगे साथी नेता; सरकार गिरने की हो रही थी बात

Updated Aug 28, 2022 | 21:32 IST

सुशील कुमार मोदी पिछले कुछ दिनों ने फिर से एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक्टिव वो पिछली बार भी हुए थे, जब नीतीश कुमार पहली बार राजद के साथ गए थे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्य बातें
  • महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी नेता कर रहे हैं ऐसा दावा
  • सुशील मोदी को पिछली नीतीश सरकार में नहीं मिली थी जगह
  • नीतीश ने पद को लेकर भी सुशील मोदी पर कसा तंज

भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक दावे को लेकर जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो वो हंसने लगे। यह सवाल उस दावे पर आधारित था, जिसमें सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी।

दरअसल सुशील मोदी ने कहा था कि आपसी फूट के कारण वर्तमान नीतीश सरकार गिर जाएगी। इसी को लेकर एक कार्यक्रम को दौरान नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि सुशील मोदी को ऐसा जल्द करने के लिए कहिए।

नीतीश कुमार ने कहा- "जल्दी कहिए सुशील मोदी को, सुशील जी कह रहे हैं तो कहिए जल्दी करा दीजिए। ताकि फिर उनको कुछ जगह मिल जाए। जब सरकार बनी तो उनको नहीं न कुछ बनाया।"

बिहार के सीएम की इस बात पर उनके साथ खड़े उनके सहयोगी नेता भी हंसने लगे। वहीं नीतीश ने कहा कि जब सुशील मोदी को पद नहीं मिला तो उसकी तकलीफ उन्हें थी। सीएम ने कहा- हम बेचारे कुछ बोल रहे हैं। तो उनको जरूर कुछ बोलना चाहिए। रोज बोलेंगे तो अगर केंद्र वाले लोग उनसे फिर खुश हो जाएं तो बड़ी खुशी की बात होगी।" 

बता दें कि पिछली एनडीए की सरकार को छोड़ दें तो सुशील ंमोदी नीतीश सरकार में बीजेपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री बनते रहे थे। उनके पास वित्त विभाग भी रहता था। लेकिन जब पिछली बार एनडीए की सरकार बनी और बीजेपी ने सुशील मोदी का पत्ता काट दिया। जिसके बाद उनकी नाराजगी को लेकर भी खबर आई थी।

वहीं पिछली जब नीतीश कुमार राजद के साथ गए थे तो सुशील मोदी काफी एक्टिव हो गए थे, रोज प्रेस कांफ्रेंस करके हमला बोला करते थे। राजद को घेरा करते थे, इस बार फिर से वो एक्टिव दिख रहे हैं। नीतीश सरकार खासकर तेजस्वी यादव और राजद के खिलाफ वो लगातार हमले कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ​सबको ठंडा दिया जाएगा- BJP के मंत्री को तेजस्वी की धमकी, बोले- महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।