लाइव टीवी

क्या हम अपनी गर्दन कटवा दें- गिरफ्तारी से पहले बोले टी राजा सिंह, मुनव्वर फारूकी को बताया 'चिल्लर कॉमेडियन'

Updated Aug 25, 2022 | 17:19 IST

टी राजा सिंह पर आरोप है कि पैगंबर मोहम्म पर उन्होंने विवादित टिप्पणी की है। जिसे लेकर हैदराबाद में सांप्रदायिक हिंसा का महौल बना हुआ है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह
मुख्य बातें
  • बीजेपी के विधायक से टी राजा सिंह
  • विवादित बयानों के कारण भाजपा ने कर दिया है निलंबित
  • आज फिर से तेलांगाना पुलिस ने टी राजा सिंह को किया गिरफ्तार

भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह को गुरुवार को फिर से तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी से पहले टी राजा ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मुनव्वर फारूकी को चिल्लर कॉमेडियन बताया है।

इस वीडियो जारी करते हुए टी राजा सिंह ने कहा- "क्या हम हमारी गर्दन ऐसी ही कटा दें, हम क्षत्रिय हैं। हम सर काट भी सकते हैं और देश धर्म के लिए सर कटा भी सकते हैं।"

गिरफ्तारी से पहले रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में टी राजा सिंह ने कहा कि वो रिस्क लेकर ये वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुनव्वर फारूकी के शो उन्होंने पुलिस के सहयोग से कैंसिल करवा दिया था। उसके बाद मुनव्वर फारूकी ने तेलंगाना सीएम के बेटे केटीआर से संपर्क किया और कहा कि वो हैदराबाद में शो करना चाहता था। जिसके बाद उन्होंने उसे आमंत्रित किया और शो करवाया।

टी राजा सिंह ने कहा कि मुझे इस गिरफ्तार भी किया गया। उन्होंने कहा कि एक चिल्लर कॉमेडियन के लिए केटीआर ये काम करते हैं। उन्होंने कहा- "तेलंगाना में पुलिस असदुद्दीन ओवैसी के हाथों की कठपुतली है। AIMIM प्रमुख ओवैसी के समर्थकों को पत्थर फेंकने की पूरी छूट दी गई है... कोई प्राथमिकी नहीं, कोई गिरफ्तारी नहीं"। 

मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद भाजपा से निलंबित होने को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपनी अपनी पार्टी को समझाएगें कि वो किसी धर्म को निशाना नहीं बना रहे थे, व्यक्ति पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने कहा- "मैं कानूनी रूप से अदालती लड़ाई लड़ूंगा।"

भाजपा ने उनकी गिरफ्तारी के बाद कहा था कि राजा सिंह के विचार इस मामले में पार्टी की स्थिति के बिल्कुल विपरीत हैं। पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद मंगलवार को टी राजा सिंह को जमानत मिल गई थी। 

ये भी पढ़ें- Hyderabad: टी. राजा के बयान को लेकर बवाल जारी, आगजनी के बाद उपद्रवियों ने पुलिस के सामने लगाए 'सर तन से जुदा के नारे'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।