लाइव टीवी

T Raja Singh: बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को किया सस्पेंड, पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

Updated Aug 23, 2022 | 15:49 IST

T Raja Singh: इससे पहले टी राजा सिंह को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था

Loading ...
मुख्य बातें
  • बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को किया सस्पेंड
  • टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी
  • टी राजा सिंह हैदराबाद में गिरफ्तार

T Raja Singh: भारतीय जनता पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर अपने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पार्टी ने विधायक टी राजा सिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उनको 10 दिनों के अंदर बताना होगा कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए।

बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा सिंह को किया सस्पेंड

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के शो का हैदराबाद में विरोध, हंगामे के बीच BJYM के 50 कार्यकर्ता अरेस्ट

टी राजा सिंह हैदराबाद में गिरफ्तार

इससे पहले टी राजा सिंह को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। बीजेपी विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में वह कथित तौर पर एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। फारूकी ने हाल ही में शहर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी।

पैगंबर विवाद से बैकफुट पर भाजपा, क्या दूसरे नेताओं के बदलेंगे सुर !

वहीं बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए समुदाय के कई लोगों ने सोमवार रात हैदराबाद के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि सिंह के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है। दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि उन्हें सिंह के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि टी राजा सिंह ने एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं।

गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान पत्रकारों से कहा कि उन्होंने जिस सोशल मीडिया साइट पर अपना वीडियो शेयर किया था, उसने उसे हटा दिया है और वह रिहा होने के बाद इस वीडियो क्लिप का ‘दूसरा हिस्सा’ अपलोड करेंगे। विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब से मेरी वीडियो हटा दी। मुझे नहीं पता कि पुलिस क्या करने जा रही है। जब मैं रिहा हो जाऊंगा तो निश्चित तौर पर वीडियो का दूसरा हिस्सा अपलोड करूंगा। मैं ये धर्म के लिए कर रहा हूं। मैं धर्म के लिए मरने को भी तैयार हूं। साथ ही विधायक टी राजा सिंह ने ये जानना चाहा कि उनके खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में इतनी शिकायतें क्यों दर्ज की गईं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।