लाइव टीवी

Rajasthan: माउंट आबू में बीजेपी का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, बूथ लेवल के माइक्रो मैनेजमेंट की बनेगी रणनीति

Updated Jul 11, 2022 | 08:21 IST

प्रथम सत्र के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया व नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया ने प्रस्तावना व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर विषय रखा। द्वितीय सत्र के दौरान भाजपा राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने संबोधन दिया, वहीं तृतीय सत्र में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मुख्य वक्ता रहे।

Loading ...
माउंट आबू में बीजेपी का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर।

राजस्थान में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर रही है। पहले जिला स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए थे और अब प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पार्टी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रही जिसका रविवार को ज्ञान सरोवर में दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया गया। 3 दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

तीन दिवसीय शिविर के तहत 15 सत्र आयोजित होंगे जिसमें रविवार को कुल 6 सत्र आयोजित किए गए। 3 दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में करीब 275 सांसद, विधायक, प्रदेश संगठन के पदाधिकारीगण भाग ले रहे हैं।

प्रथम सत्र के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया व नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द कटारिया ने प्रस्तावना व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर विषय रखा। द्वितीय सत्र के दौरान भाजपा राष्ट्रीय संगठक वी सतीश ने संबोधन दिया, वहीं तृतीय सत्र में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मुख्य वक्ता रहे। चौथे सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पांचवे सत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत। एक सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हाल ही में तेलंगाना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के अहम बिंदुओं से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया।

जानकारी के अनुसार, इन सत्रों के माध्यम से बूथ लेवल के माइक्रो मैनेजमेंट की रणनीति बनेगी, साथ ही मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को जनता और लाभार्थियों तक पहुंचाने की रूपरेखा की जानकारी दी जाएगी। सत्र में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सांसद गुजरात सह प्रभारी प्रदेश भारती बेन, राष्ट्रीय संगठक वी. सतीश, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, ओम माथुर, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर शामिल हुए।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।