लाइव टीवी

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- वर्तमान में कोरोना के 77% मामले 10 राज्यों से

Updated Nov 27, 2020 | 16:21 IST

Coronavirus in India: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं।

Loading ...
भारत में कोरोना वायरस
मुख्य बातें
  • कुल सक्रिय मामलों में लगभग 70 प्रतिशत योगदान आठ राज्यों से है
  • 87,014 सक्रिय मामले के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर बना हुआ है
  • 84% मौत के मामले 10 राज्यों से आए हैं

नई दिल्ली: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि देश में कोरोना वायरस के लगभग 77 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से हैं। जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मामले हैं वो राज्य हैं- महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा और आंध्र प्रदेश। 

देश के कुल मामलों में से 18.9 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से हैं। केरल से 14.7 प्रतिशत और दिल्ली से 8.5 प्रतिशत मामले हैं। पश्चिम बंगाल से 5.7 प्रतिशत और कर्नाटक से 5.6 प्रतिशत सक्रिय कोरोना वायरस मामले हैं। 

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह भी बताया कि कोरोनो वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए भारत प्रति दिन लगभग 10 लाख कोविड 19 टेस्ट कर रहा है। वहीं न्यायालय ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए नीतियां, दिशा निर्देश और मानक संचालन प्रक्रियाओं को लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।

केंद्र ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा लहर पहले से अधिक कठोर प्रतीत हो रही है, तो न्यायालय ने कहा, कड़े कदम उठाने की जरूरत है। राज्यों को हालात का मुकाबला करना होगा और कोविड-19 महामारी के हालात से निपटने के लिए राजनीति से ऊपर उठना होगा। पीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए एक दिसंबर की तारीख मुकर्रर की।

दिल्ली में 38734 एक्टिव केस

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से बताया गया है, भारत के सक्रिय मामले आज 4,55,555 पर हैं। भारत के कुल पॉजिटिव मामलों के इस समय 4.89 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं। कुल सक्रिय मामलों में लगभग 70 प्रतिशत (69.59 प्रतिशत) योगदान आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों यानी महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से है। आज की तारीख में कोविड के कुल 87,014 सक्रिय मामले के साथ महाराष्ट्र शीर्ष पर बना हुआ है। केरल में 64,615 सक्रिय मामले हैं जबकि दिल्ली में 38,734 कुल सक्रिय मामले हैं। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 43,082 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 87 लाख (87,18,517) को पार हो गई है। आज राष्ट्रीय रिकवरी दर 93.65 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 39,379 रिकवरी दर्ज की गई है। कुल मौतों के 83.80 प्रतिशत मामले 10 राज्यों / केन्द्र शासित प्रदेशों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में केंद्रित हैं। अब तक कुल 46,813 मौतों के साथ महाराष्ट्र में अधिकतम (34.49 प्रतिशत) योगदान है। पिछले 24 घंटों में 492 लोगों की मौत हुई हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।