लाइव टीवी

Madhya Pradesh: Congress नेता का झलका जिन्ना प्रेम, बोले- जिन्ना ने देश तोड़ा नहीं, उन्होंने तो भला किया

Updated Jun 02, 2022 | 10:25 IST

मालवा में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जिन्ना को लेकर विवादित बयान दिया है। पूर्व मंत्री रहे सज्जन वर्मा ने कहा जिन्ना ने देश तोड़ा नहीं बल्कि भला किया।

Loading ...
MP में Congress नेता का झलका जिन्ना प्रेम
मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा का विवादित बयान
  • जिन्ना ने देश नहीं तोड़ा, भला ही किया- सज्जन वर्मा
  • सज्जन वर्मा बोले- सारे मुसलमान होते तो खड़े होने की जगह नहीं मिलती

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन्ना ने देश तोड़ा नहीं उन्होंने तो भला किया। वर्मा के मुताबिक पढ़े लिखे लोगों के दिमाग में यही है कि देश तोड़ दिया। वर्मा ने कहा, 'अरे उन्होंने तो तुमको खड़े होने की जगह दी, उन्होंने कहा कि अगर सारे के सारे मुसलमान यहां होते तो तुम पता नहीं कहा होते।'

जिन्ना की तारीफ

मालवा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आए सज्जन सिंह वर्मा ने आरएसएस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा, 'आरएसएस और बीजेपी हिंदू मुसलमान खिला रही है, जो हमने विकास किया वह बीजेपी बेच रही है। यदि पाकिस्तान इंडोनेशिया, बंगलादेश के मुसलमान अखंड भारत मे आ गए तो मोदीजी भागवतजी आपको खड़े रहने की जगह नहीं मिलेगी।' शुक्रवार को सज्जन सिंह वर्मा महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने मंदसौर पहुंचे थे. उन्होंने जिन्ना को न सिर्फ आजादी दिलाने वाला बताया, बल्कि उन्हें जिन्ना साहब करके भी संबोधित किया।

कांग्रेस MLA ने कर दिया शिवराज चौहान के संसदीय क्षेत्र में पुल का उद्घाटन, हुई FIR, बोले- CM मुझे धन्यवाद कहें

वर्मा ने कही ये बात

सज्जन वर्मा ने कहा, 'नेहरू और जिन्ना द्वारा देश को दो भागों में बांटना बुद्धिमानी का काम था। जिन्ना एक स्वतंत्रता सेनानी थे, और इसे याद रखना चाहिए। उन्होंने देश को नहीं तोड़ा लेकिन सही काम किया। क्या वह स्वतंत्रता सेनानी नहीं थे?' वर्मा ने मध्य प्रदेश और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या 'मुस्लिम होने के कारण स्वतंत्रता सेनानी की परिभाषा बदल जाती है।'

उन्होंने आगे कहा, 'क्या मुस्लिम होने के कारण स्वतंत्रता सेनानी की परिभाषा बदल जाती है? भाजपा इस संस्कृति का प्रचार कर रही है। पीएम मोदी ने 26 जनवरी के अपने भाषण में कहा था कि जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना 1947 में देश को विभाजित करने के लिए जिम्मेदार हैं। देश को दोनों को धन्यवाद देना चाहिए। नेताओं ने देश को दो हिस्सों में बांटकर बुद्धिमता का काम किया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।