लाइव टीवी

3500 KM की पदयात्रा करेगी कांग्रेस, मोदी सरकार के खिलाफ करीब 150 दिन तक चलेगी 'भारत जोड़ो यात्रा'

रंजीता झा | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Jul 14, 2022 | 18:51 IST

कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा 2 अक्टूबर को शुरू होगी जो 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए 3500 किमी की यात्रा होगी...भारत जोड़ो यात्रा लोगों को जोड़ने का देशव्यापी अभियान है...वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस यात्रा में शामिल होंगे

Loading ...
2 अक्टूबर से 3500 KM की पदयात्रा करेगी कांग्रेस

अक्टूबर महीने से कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है जिसकी अगुवाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी करेंगे 3500KM की इस यात्रा की शुरुवात कन्याकुमारी से होगी, कांग्रेस पार्टी ने इस यात्रा के ज़रिये न सिर्फ राजनीतिक तौर पर खोई अपनी ज़मीन तलाशने की कोशिश करेगी बल्कि मोदी सरकार के विफलताओं को जनता के सामने रखेगी .

भारत जोड़ो यात्रा की रुपरेखा को लेकर आज कांग्रेस के वॉर रूम में महत्वपूर्ण बैठक हुई ,जिसमें भारत जोड़ो यात्रा समिति के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ,प्रियंका गाँधी ,सचिन पायलट,अविनाश पांडे सहित कई नेता शामिल हुए 

भारत जोड़ो यात्रा के ज़रिये कांग्रेस का सन्देश -

2024 में आगामी लोकसभा चुनाव होना है और पार्टी यात्रा के ज़रिये जनता से संवाद स्थापित करना चाहती है ...कांग्रेस पार्टी ने कई बार सार्वजनिक तौर पर ये बात मानी है की जनता के बीच कांग्रेस ने अपना कनेक्ट खो दिया है ,ये यात्रा उस कनेक्ट को फिर स्थापित करने में मदद करेगा. लेकिन इसके साथ ही कांग्रेस ये भी मैसेज देना चाहती है की आज देश में जिस तरह धार्मिक उन्माद फैलाकर देश को तोड़ने का काम हो रहा है...कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम कर रही है

राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा की अगुआई करेंगे -

राहुल गांधी इस यात्रा की अगुवाई करेंगे पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी इस पूरी यात्रा को पैदल ही कवर करना चाहते हैं। शुरुआत में उनका सुझाव था कि वह प्रतिदिन 30 किलोमीटर का सफर करेंगे, लेकिन फिर उन्हें कहा गया कि हर कोई इतना फिट नहीं है। इस यात्रा की योजना उदयपुर चिंतन शिविर के दौरान बनी। इसी दौरान राहुल गांधी ने कहा कि इसे पार्टी का कार्यक्रम बनाते हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।