लाइव टीवी

Corona Cases in India: राहत भरे आंकड़े,नए केस की तुलना में रिकवरी ज्यादा

Updated May 03, 2022 | 10:20 IST

कोरोना के संबंध में पिछले 24 घंटे के आंकड़े राहत देने वाले हैं। जितने नए केस सामने आए हैं उससे अधिक रिकवरी हुई है।

Loading ...
Corona Cases in India: राहत भरे आंकड़े,नए केस की तुलना में रिकवरी ज्यादा
मुख्य बातें
  • पिछले 24 घंटों में रिकवरी 2900 के करीब
  • नए केस की संख्या में आई कमी
  • दिल्ली में कोरोना केस के आंकड़ों में कमी

क्या भारत कोरोना की चौथी लहर का सामना करेगा या हमें चौथी लहर का सामना नहीं करना होगा। पिछले पांच दिनों के रिकॉर्ड को देखें तो चौथी लहर का खौफ बना हुआ था। लेकिन पिछले 24 घंटों के जो आंकड़े सामने आए हैं वो राहत देने वाले हैं। पिछले 24 घंटे में जितने नए केस आए हैं उससे अधिक रिकवरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 2,568 नए केस और 2, 911 की रिकवरी हुई है और 20 लोगों की मौत हुई है। इस समय देश में 19,137 ऐक्टिव केस हैं।महाराष्ट्र के ठाणे में चार और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,09,075 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। जिले में संक्रमण से अभी तक 11,893 लोगों की मौत हुई है और कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है।इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 1,63,612 मामले सामने आए हैं, जबकि मृतक संख्या 3,407 है। 

दिल्ली में भी कोरोना के केस में कमी
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,076 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए 1,485 कोविड संक्रमणों की तुलना में कम है। हालांकि, सोमवार शाम को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राजधानी शहर में कोविड संक्रमण दर 6.42 प्रतिशत तक पहुंच गई है।ताजा कोविड मामलों के साथ कुल मामले बढ़कर 18,85,636 हो गए हैं। इस बीच, पिछले दो दिनों में कोविड से संबंधित कोई मौत दर्ज नहीं की गई है और मरने वालों की कुल संख्या 26,175 है।

पिछले 24 घंटों में 1,329 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,53,717 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे कोविड मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,490 हो गई है।शहर में कोविड के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या 1,103 है। इस बीच, कुल 16,753 नए टेस्ट - 13,850 आरटी-पीसीआर और 2,903 रैपिड एंटीजन किए। पिछले 24 घंटों में कुल 3,79,01,731 टेस्ट किए गए।

घबराने की जरूरत नहीं
सफदरजंग अस्पताल के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रमुख बताते हैं कि आने वाले सात दिन तक कोरोना के नए मामले सामने आ सकते हैं। लेकिन उसके बाद संख्या में कमी आने लगेगी। कोरोना का इनक्यूबेशन पीरियड और इस नए वेरिएंट से क्लिनिकल रिकवरी की अवधि 4-5 दिन की है। अस्पतालों में बहुत कम मरीजों को भर्ती करने की नौबत आई है और ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने LNJP और GTB अस्पताल में बढ़ाई बेड की संख्या

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।