- देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी
- पिछले 24 घंटों में देश में आए कोरोना के 12,899 मामले
- एक्टिव मामलों की संख्या हुई 72,474
Corona Update: देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 12,899 मामले सामने आने के साथ 15 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कुल 8,518 डिस्चार्ज हुए, कुल रिकवरी दर लगभग 98.62 प्रतिशत और कुल रिकवरी डेटा 4,26,99,363 तक पहुंच गया। वहीं देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 72,474 हो गए हैं। एक दिन पहले शनिवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 68,108 थी। शनिवार को देश में कोरोना के 13,216 मामले सामने आए थे।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 15 मरीजों की हुई मौत
Corona Cases: दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के डेली केसेज में आई मामूली गिरावट
देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर हुई 5,24,855
24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या में 4,366 की वृद्धि दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.17 प्रतिशत शामिल है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,855 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.89 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,26,99,363 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक कोविड-19 के लिए 18 जून तक 85,78,41,663 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 4,46,387 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।भारत ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 196.14 करोड़ खुराक दी है।
Corona Update: पिछले 24 घंटों में देश में सामने आए कोरोना के 13,216 नए मामले, 23 मरीजों की गई जान