लाइव टीवी

Covid-19 Update: 24 घंटे में कोरोना के 3275 मामले, कुल एक्टिव केस 19719 पहुंचे

Updated May 05, 2022 | 10:22 IST

Covid-19 Cases in India in Last 24 Hours Today, 5 May 2022: आंकड़ों से साफ है कि अब देश में लगातार 3000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। और इसी का परिणाम है कि देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 19719 तक पहुंच गई है।

Loading ...
हर रोज कोरोना के औसतन 3000 केस
मुख्य बातें
  • मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर इस समय 98.74 प्रतिशत है।
  • कोविड-19 रोधी टीकों की 189.63 करोड़ करोड़ से अधिक की डोज दी जा चुकी हैं।
  • पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई  है।

Covid-19 Cases in India in Last 24 Hours Today: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3275 मामले सामने आए हैं। जबकि बुधवार की सुबह तक 24 घंटे में 3205 संक्रमण के मामले सामने आए थे। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में केवल 70 केस की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन आंकड़ों से साफ है कि अब देश में लगातार 3000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। और इसी का परिणाम है कि देश में कुल एक्टिव केस की संख्या 19719 तक पहुंच गई है। जो कि पिछले 24 घंटे में 210 बढ़ गए  हैं। मौजूदा एक्टिव केस कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर इस समय 98.74 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में 55 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 55 लोगों की मौत हुई  है। जिनमें केरल में 52 और हरियाणा, राजस्थान तथा दिल्ली में एक-एक मरीज की मौत हुई। इस तरह अब देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,23,975 हो गई है। 
जिनमें महाराष्ट्र के 1,47,845, केरल के 69,164, कर्नाटक के 40,102, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,177, उत्तर प्रदेश के 23,508 और पश्चिम बंगाल के 21,202 लोग शामिल हैं। जहां तक दैनिक पॉजिटिविटी (संक्रमण) दर की बात है तो वह इस समय 0.77 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक दर 0.78 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,47,699 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

अब तक 189.63 करोड़ कोवैक्सीन की डोज

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की  189.63 करोड़ करोड़ से अधिक की डोज दी जा चुकी हैं।  इसमे से करीब 2.97 करोड़ वैक्सीन की पहली डोज 12-14 साल के बच्चों को दी गई है। जबकि 2.88 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाई गई है। और करीब राज्यों के पास 18.82 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध है। जिनका अभी इस्तेमाल नहीं  किया गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।