लाइव टीवी

Covid surge in India : कोरोना का कहर, 24 घंटों में पहली बार 2 लाख से अधिक केस, रोज बन रहा नया रिकॉर्ड

Updated Apr 15, 2021 | 10:00 IST

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2 लाख से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। यह पहली बार है, जब देश में 2 लाख से अधिक केस 1 दिन में दर्ज किए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
Covid surge in India : कोरोना का कहर, 24 घंटों में पहली बार 2 लाख से अधिक केस, रोज बन रहा नया रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात रोजाना बेकाबू होते जा रहे हैं। संक्रमण के नए मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान संक्रमण के मामलों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। यहां पहली बार 2 लाख से अधिक केस 24 घंटों के भीतर दर्ज किए गए हैं, जबकि 1 हजार से अधिक लोगों की इस वजह से जान गई है। संक्रमण के कारण बिगड़ते हालात के बीच चिंता बढ़ती जा रही है।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख 739 नए केस दर्ज किए गए हैं। यह पहली बार है, जब यहां संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में 2 लाख से अधिक दर्ज किया गया है। संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बीच बीते कई दिनों से यहां रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं और गुरुवार को भी ऐसा ही देखने को मिला।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में दो लाख से अधिक कोविड केस दर्ज किए जाने के साथ ही यहां संक्रमण की कुल संख्‍या बढ़कर 1 करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 हो गई है, जबकि बीते एक दिन में यहां 1 हजार 38 लोगों की कोविड-19 से मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या 1 लाख 73 हजार 123 हो गई है।

देशभर में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस इस वक्‍त 14 लाख 71 हजार 877 है, जबकि बीते 24 घंटों में 93 हजार 528 लोगों को अस्‍पतालों से छुट्टी मिली है। इसके साथ ही संक्रामक बीमारी से उबरने वालों की संख्‍या 1 करोड़ 24 लाख 29 हजार 564 हो गई है। देश में अब तक देश में कुल 11 करोड़ 44 लाख 93 हजार 238 लोगों को कोरोना वायरस रोधी वैक्सीन लगाई गई है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।