लाइव टीवी

यूपी में बढ़ी जयश्रीराम वाले मास्क की मांग, डिमांड के मुताबिक नहीं हो पा रही है सप्लाई

Updated Apr 16, 2021 | 15:18 IST

देश में कोरोना वायरस की वजह से हालात बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके हैं। लोगों को लगातार मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है और ऐसे में यूपी में जयश्रीराम वाले मास्क की डिमांड बढ़ गई है।

Loading ...
यूपी में बढ़ी जयश्रीराम वाले मास्क की मांग, जानिए वजह
मुख्य बातें
  • यूपी में पंचायत चुनाव और कोरोना महामारी के बीच बढ़ी मास्क की जय श्रीराम वाले मांग
  • मांग के मुताबिक सप्लाई के लिए कारीगर कर रहे हैं दिन रात काम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं और ऐसे में मास्क की डिमांड भी बढ़ गई है। यूपी में इन दिनों कोरोना महामारी तो फैल ही रही है साथ में पंचायत चुनाव भी हैं ऐसे में जय श्रीराम वाले मास्क की डिमांड बढ़ गई है।अमीनाबाद में थोक मास्क के विक्रेता रमेश चन्द्र गुप्ता का कहना है कि वैसे इस महामारी के दौर में लोग मास्क जान बचाने के लिए ले रहे हैं, लेकिन जयश्री राम लिखे मास्क की मांग कुछ ज्यादा बढ़ गयी है। एक खेप उसकी खत्म भी हो चुकी है। आर्डर पर भेजा है।

पंचायत चुनाव में बढ़ी मांग

इसके अलावा पंचायत चुनाव में भी लोग काफी मास्क यही से ले जा रहे है। उसमें अपने प्रत्याषी फोटो प्रिंटेंड कराते हैं। कुछ लोग तो पार्टी विषेष के लिए भी जय श्री राम लिखा मास्क खरीद रहे है।उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ रायबरेली से भी जय श्रीराम वाले मास्क की डिमांड आयी है। मास्क विक्रेता का कहना है कि डिमांड इतनी ज्यादा आ रही है कि उसे पूरा करने के लिए कारीगरों को दिन-रात काम करना पड़ रहा है।

जय श्रीराम वाले मास्क की मांग सबसे अधिक

 एक अन्य दुकानदार जफर का कहना है वैसे तो सभी प्रकार के मास्कों की बाजर में मांग बढ़ी है। पर जय श्रीराम प्रिटेंड मास्क इन दिनों ज्यादा मांगे जा रहे हैं। वाराणसी कोरोना माल के संचालक अशोक सिंह का कहना है कोरोना से बचने के लिए मास्क बड़ा सशक्त माध्यम है। इस कारण जैसे केस बढ़ रहे हैं। वैसे बाजार में मास्क की मांग बढ़ी है, लेकिन भगवान से प्रिटेंड मास्क की मांग हमेशा से रही है। इस समय जय श्री राम लिखा मास्क खूब मांगा जा रहा है।

यूपी में सक्रिय मामले पहुंचे सवा लाख के पार

 मास्क लेने वाले राकेश ने बताया कि वह जय श्री राम वाला मास्क इसीलिए खरीद रहे हैं कि इस मास्क को पहनने से भगवान जल्द वायरस का नाश कर देंगें। ज्ञात हो कि प्रदेश में गुरुवार को 22439 नए केस मिलने के बाद से प्रदेश में सक्रिय केस की कुल संख्या बहुत अधिक हो गयी है। इसके साथ ही चौबीस घंटे की इस अवधि में सर्वाधिक 104 लोगों की मौत हुई। गुरुवार को संक्रमण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। एक अप्रैल को प्रदेश में नए मरीजों की संख्या 2600 थी जो कि 15 अप्रैल को 22439 पहुंच गई, जो कि आठ गुना से अधिक है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी सवा लाख को पार कर 129848 पर पहुंच गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।