लाइव टीवी

आयशा के सुसाइड पर ओवैसी का यह वीडियो आपको भी देखना चाहिए, हर तरफ हो रही है तारीफ [Video]

Updated Mar 04, 2021 | 10:01 IST

गुजरात के साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयशा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Loading ...
आयशा के सुसाइड पर ओवैसी का वो वीडियो, जिसकी हो रही है तारीफ
मुख्य बातें
  • आयशा के सुसाइड पर ओवैसी का बयान वायरल, हर तरफ हो रही है तारीफ
  • पति औऱ परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर आयशा ने कुछ दिन पहले कर ली थी खुदकुशी
  • शर्म आना चाहिए उन लोगों को जिसने इस बेटी ऐसा करने के लिए मजबूर किया- ओवैसी

हैदराबाद: पति की प्रताड़ना से परेशान होकर अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली आयशा की मौत के मामले में एआईएमआईएएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है औऱ लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।  इस वीडियो में ओवैसी कहते हैं कि दहेज के लालच को खत्म करनो, बीबी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है। सोशल मीडिया पर ओवैसी के भाषण का यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है।

आयशा का जिक्र कर ओवैसी ने कही ये बात

ओवैसी ने कहा, 'अहमदाबाद में जो मुसलमान बच्ची का दर्दनाक वीडियो आया है जिसने खुदकुशी कर ली। मैं आप तमाम से अपील कर रहा हूं चाहे आप कोई भी मजहब से हों दहेज की लालच को खत्म करो।अगर तुम मर्द हो तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है। बीवी को मारना मर्दानगी नहीं है। बीवी से पैसों मुतालबा (मांग) करना मर्दानगी नहीं है। तुम मर्द कहलाने के लायक नहीं हो अगर ऐसी हरकत करोगे। वो मासूम बच्ची पर जुल्म किया गया। वो तंग आ गई, दहेज की मां से। उस व्यक्ति के मारने और पीटने पर इतना बड़ा इकदाम (कदम) कर लिया। शर्म आना चाहिए उन लोगों को जिसने इस बेटी ऐसा करने के लिए मजबूर किया। मैं अल्लाह से दुआ करूंगा कि अल्लाह तुमको गा़ारत (बर्बाद) करे।'

क्या तुम में इंसानियत मर चुकी है-ओवैसी

वीडियो में ओवैसी आगे कहते हैं, 'हर बाप की तकलीफ तुम नहीं समझ सकते, अगर कोई बाप कब्र में जाता है। मैं कई ऐसे बाप को जानता हूं जो जिंदगी की आखिरी सासें लेते और मेरा हाथ पकड़कर कहते हैं असद साहब बच्ची की शादी है कुछ इंतजाम करवा दो। मरने से पहले कुछ हो जाए। क्या हो रहा है इन लोगों को, कितनी औरतों को तुम मारोगे। कैसे तुम मर्द हो जो तुम बच्चियों को मार रहे हो, उनकी जानें ले रहे हो। क्या तुम में इंसानियत मर चुकी है? ऐसे कितने लोग हैं जो अपनी बीवियों पर जुल्म करते हैं, थप्पड़ मारते हैं। दहेज का मुतालबा करते हैं। हामेला (प्रेग्नेंट) बीवियों को धकेलते हैं और बाहर निकल कर अपने आप को बड़ा फरिश्ता कहलाते हैं अरे तुम याद रखो दुनिया को धोखा दे सकते हो अल्लाह को नहीं। अल्लाह देख रहा है, अल्लाह समझ रहा है और अल्लाह जरूर मजलूम (पीड़ित) का साथ देगा।'

अंत में कही ये बात

वीडियो के अंत में ओवैसी कहते हैं, 'अल्ला मजलूम का साथ देगा। मैं उन मुसलमानों से अपील कर रहा हूं, अल्ला के रसूल ने फरमाया था कि तुम में सबसे बेहतरीन वो है जो अपने घर वालों से अच्छा है। बेहतरीन अखलाक (चरित्र) उसके हैं जो अपनी बीबीयों से अच्छा बर्ताव करेगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।