लाइव टीवी

नुपूर शर्मा के समर्थन में आए राज ठाकरे, बोले, पैगंबर मोहम्मद पर उसने जाकिर नाइक की बात दोहराई

Updated Aug 23, 2022 | 17:17 IST

Raj Thackeray News: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा, 'किसी ने भी जाकिर नाइक के बारे में कुछ नहीं कहा। किसी ने उससे माफी की मांग नहीं की। आपने इसके बारे में बात करनी बंद कर दी। आज की तारीख तक हमने जितने आंदोलन किए हैं उतने विरोध-प्रदर्शन किसी भी पार्टी ने नहीं किए हैं।'

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
पैगंबर मोहम्मद पर नुपूर ने जाकिर की बात दोहराई-राज ठाकरे।
मुख्य बातें
  • पैगंबर मोहम्मद पर नुपूर शर्मा के बयान का राज ठाकरे ने समर्थन किया
  • मनसे प्रमुख ने कहा कि एक इंटरव्यू में जाकिर नाइक ने भी यही बात कही
  • राज ठाकरे ने कहा कि जाकिर नाइक से माफी मांगने की बात नहीं की गई

Raj Thackeray supports Nupur Sharma : भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन मिला है। राज ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि वह पैगंबर मोहम्मद के बारे में नुपूर के कथित आपत्तिजनक बयान का समर्थन करते हैं। मनस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने इस्लामी धर्म उपदेशक जाकिर नाइक का जिक्र किया। राज ठाकरे ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में जो बात जाकिर नाइक ने कही है नुपूर ने उसी बात को कहा। 

जाकिर नाइक यही बात कह चुका है-राज ठाकरे
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक राज ने कहा, 'नुपूर शर्मा ने बयान दिया तो उन्होंने उसे निलंबित कर दिया। उसने सभी से माफी मांगी। मैं नुपूर का समर्थन करता हूं। वह अपनी सोच के बारे में नहीं बता रही थी। जो कुछ भी हो रहा है वह उसके बारे में बता रही थी। जाकिर नाइक जो कि मुस्लिम धर्म का उपदेशक एवं इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का संस्थापक है, वह देश छोड़कर फरार है। जाकिर का आपसे क्या रिश्ता है।? उसके इंटरव्यू देखें। जाकिर नाइक एक मुस्लिम है। एक साक्षात्कार में उसने वही बात कही जिस बात को नुपूर शर्मा ने कहा।' 

किसी ने जाकिर से माफी की मांग नहीं की-मनसे प्रमुख
मनसे प्रमुख ने कहा, 'किसी ने भी जाकिर नाइक के बारे में कुछ नहीं कहा। किसी ने उससे माफी की मांग नहीं की। आपने इसके बारे में बात करनी बंद कर दी। आज की तारीख तक हमने जितने आंदोलन किए हैं उतने विरोध-प्रदर्शन किसी भी पार्टी ने नहीं किए हैं। हमारे आंदोलनों की वजह से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके लिए कितने वर्षों से आंदोलन चल रहा था?  हमने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाइए नहीं तो हम वहां आएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। अब मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग इसे अच्छा मान रहे हैं।'

राज ठाकरे की MNS ने शिवसेना पर साधा निशाना, पोस्टर लगा कर पूछा अब कैसा लग रहा है आपको

पार्टी से निलंबित हुईं नुपूर 
बता दें कि एक न्यूज चैनल पर कार्यक्रम के दौरान बहस में भाजपा नेता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनके इस बयान पर देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मामले जब तूल पकड़ा तो भाजपा को पार्टी से शर्मा को निलंबित करना पड़ा। इस बयान के लिए नुपूर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज और हिंसक प्रदर्शन हुए।   

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।