UP CM Yogi Adityanath Speech: लखनऊ में एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में सरहाना करते हुए कहा, 'इन सालों में हमने जो वादे किए उन्हें हमने पूरा किया है, UP में 93 हजार युवाओं को रोजगार दिया, 1 लाख 42 हजार युवाओं की काउंसलिंग हुई, साथ ही 11 हजार युवाओं को रोजगार देने का भी लक्ष्य है।'
बताया जा रहा है कि योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में युवाओं पर खासा ध्यान दिया है और सरकार का कहना है कि 6 माह में अब तक 93 हजार युवाओं को रोजगार दे चुकी है, जबकि करियर काउंसिलिंग के तहत 1.42 लाख से अधिक को मार्गदर्शन मिला है।
UP News: उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का खाका तैयार, 17 देशों और सात बड़े शहरों में होंगे रोड शो
योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के छह माह पूरे कर चुकी है
गौर हो कि योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के छह माह पूरे कर चुकी है। योगी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के आरंभ होने से पहले लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था, जिसमें कई संकल्प लिए गए थे और 6 माह में योगी सरकार उन संकल्पों पर आगे बढ़ती नजर आ रही है।