लाइव टीवी

Gujarat Developments:गुजरात सीएम बोले-डिजिटल इंडिया को प्रत्येक गांव तक पहुंचाने का संकल्प, किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

Gujarat CM Bhupendra Patel and PM Modi
Updated Sep 01, 2022 | 18:54 IST

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रत्येक तहसील में अंतिम छोर के गाँव तक विकास पहुँचा है। उन्होंने कहा कि दो दशक पूर्व राज्य में बिजली, पानी, सड़क जैसी आधारत सुविधाओं के अभाव में उद्योग-धंधे तहसील एवं ग्रामीण स्तर तक नहीं पहुँचे थे और उद्योगों का विकास अवरुद्ध हुआ था। इस सरकार ने इन कमियों को पूरा किया है।

Loading ...
Gujarat CM Bhupendra Patel and PM ModiGujarat CM Bhupendra Patel and PM Modi
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात को पिछले 8 वर्षों से डबल इंजन सरकार का लाभ मिल रहा है
मुख्य बातें
  • ठासरा एवं गळतेश्वर तहसील में विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-शिलान्यास व लोकार्पण
  • डिजिटल इंडिया अभियान अंतर्गत राज्य के 400 गाँवों में फ़्री वाई-फ़ाई सुविधा पहुँचाई जाएगी
  • सीएम बोले- गुजरात को पिछले 8 वर्षों से डबल इंजन सरकार का लाभ मिल रहा है

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को खेडा ज़िले में ठासरा एवं गळतेश्वर तहसीलों की जनता की सुख-सुविधा की 62.82 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-शिलान्यास व लोकार्पण करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया को प्रत्येक गाँव तक पहुँचाने का संकल्प है। पटेल ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान अंतर्गत राज्य के 400 गाँवों में फ़्री वाई-फ़ाई सुविधा पहुँचाई जाएगी। इस हेतु राज्य के इस वर्ष के बजट में वित्तीय प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में आरंभ की गई गुजरात की विकास यात्रा को हम अंतिम छोर के मानव को केन्द्र में रख कर आगे बढ़ा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि गुजरात को पिछले 8 वर्षों से डबल इंजन सरकार का लाभ मिल रहा है, जिसके फलस्वरूप गुजरात दुगुनी गति (डबल स्पीड) से आगे बढ़ रहा है।

PM Modi Gujarat Visit : मिशन गुजरात पर गए PM मोदी का भुज में भव्य रोड शो, राज्य को दी करोड़ों की सौगात

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि खेडा ज़िले में आज संवत्सरी तथा गणेश चतुर्थी के पावन पर्वों पर विकास का यज्ञ आरंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि शुभ कार्यों के लिए सदैव सर्वप्रथम गणपति को याद करना पड़ता है। 

इसी के अंतर्गत आज गणेश चतुर्थी के पवित्र दिवस पर खेडा ज़िले में अनेकविद् लोकोपयोगी विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम छोर के मानव तक योजनाओं के लाभों के साथ विकास कार्य पहुँचाने के सन्निष्ठ प्रयास कर रही है। सरकार ने अंतिम छोर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सड़क, बिजली, पानी सहित अनेकविद् प्राथमिक एवं अंतरढाँचागत सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं।

'आज भी इस सेवा यज्ञ के माध्यम से लाखों लोगों को नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के कठिन काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशबांधवों ने संकट का प्रभावी रूप से सामना किया। इसकी भूमिका देते हुए श्री पटेल ने कहा कि समय रहते कोरोना रोधी वैक्सीन के माध्यम से देश इस आपदा के काल से बाहर आ गया। कोरोना काल में धंधे-रोज़गार खोने वालों के साथ रह कर सरकार ने यह चिंता भी की है कि कोई भी दरिद्रनारायाण भूखा न सोए। आज भी इस सेवा यज्ञ के माध्यम से लाखों लोगों को नि:शुल्क अनाज दिया जा रहा है।

'नीति आयोग के अनुसार गुजरात वित्तीय प्रबंधन में देश भर में प्रथम स्थान पर है'

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बाद गुजरात राज्य ने सबसे बड़ा बजट दिया है। नीति आयोग के अनुसार गुजरात वित्तीय प्रबंधन में देश भर में प्रथम स्थान पर है और तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। राज्य के ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण गृह निर्माण मंत्री अर्जुनसिंह चौहाण ने कहा कि सबके साथ-सबके विकास के मंत्र को समर्पित सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात को विकास की नई दिशा दिखाई है। 

सीएम ने 62.82 करोड़ रुपए के 72 विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण किया

राज्य में जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन द्वारा अंतिम छोर के मानव तक योजनाओं के लाभ पहुँचे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ई-तकती अनावरण द्वारा ठासरा एवं गळतेश्वर तहसीलों के अनुमानित 62.82 करोड़ रुपए के 72 विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण किया।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता चेक व किट्स का वितरण किया

इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने केन्द्र व राज्य सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन अर्थात् एनआरएलएम) योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मातृशक्ति योजना, आंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता चेक व किट्स का वितरण किया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।