लाइव टीवी

Corona Cases In India:देश के 430 जिलों में पिछले 28 दिन से कोई केस नहीं, 'ढिलाई बरतने की जरूरत नहीं'

Updated Mar 30, 2021 | 12:04 IST

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का कहना है कि पिछले 28 दिनों में देश के 430 जिलों से कोरोना के एक भी केस दर्ज नहीं हैं, लेकिन हम सबको ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।

Loading ...
कोरोना के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का बयान
मुख्य बातें
  • कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, भ्रमित ना हों, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की अपील
  • पिछले 28 दिन से देश के 430 जिलों में कोरोना के एक भी केस नहीं
  • कोरोना के बढ़ते केस पर लगाम लगाने के लिए कोविड 19 गाइडलाइंस पर सख्ती से अमल की जरूरत

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। अगर पिछले तीन दिन के आंकड़ों को देखें तो थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि देश के 430 जिलों से पिछले 28 दिन में कोरोना के एक भी केस रिपोर्ट नहीं हैं। इसका मतलब की हालात नियंत्रण में है। लेकिन कोविड-19 रोकथाम के संदर्भ में जो दिशानिर्देश जारी किये गए हैं उसमें कोताही नहीं बरता जाना चाहिए।

दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, भ्रमित ना हों
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना के संबंध में उन्होंने कहा कि इस तरह से मामले कम हैं। अगर किसी को कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना हुआ है तो इस बात की संभावन कम है कि उसे किसी अस्पताल में भर्ती होना पड़े या आईसीयू की आवश्यकता हो।
वैक्सीन के पहले डोज के बाद हम लोगों में से किसी को साइड इफेक्ट नहीं हुआ। देश में दोनों वैक्सीन कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों सुरक्षित हैं। ह्वाट्सऐप यूनिवर्सिटी में जो सूचनाएं दी जा रही हैं उस पर भरोसा करने की आवश्यकता नहीं है।


महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में 80 फीसद से ज्यादा केस
कोरोना के बढ़ते केस को देखें तो मौजूदा आंकड़ों में महाराष्ट्र, केरल और पंजाब की भागीदारी 70 फीसद से ज्यादा है। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान हैं। इन राज्यों में ऐहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसे व्यवस्था को अमल में लाया जा रहा है। चंडीगढ़ के 23 वार्डों को कंटेनमेंट जोन के तौर पर घोषित किया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद में लॉकडाउन का भी ऐलान है। महाराष्ट्र में एनसीपी और बीजेपी पूरे राज्य में लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन के बारे में सोच सकते हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।