लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 15 अगस्त: लाल किले से PM मोदी का संबोधित, दिए कई संदेश, अफगानिस्तान में 'तालिबान राज'!

Updated Aug 15, 2021 | 19:30 IST

Hindi Samachar, News, 15 अगस्त: देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया और कई घोषणाएं भी कीं। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें।

Loading ...
15 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 15 August: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस से लेकर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और बाबा साहब अंबेडकर सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों और अपने प्राणों की आहूति देने वाले क्रांतिकारियों को नमन किया। वहीं तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में रविवार को प्रवेश कर लिया और कहा कि वे सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का इंतजार कर रहे हैं। यहां पढ़ें आज (रविवार, 15 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:

लालकिले से चीन और पाक को भी कड़ा संदेश दे गए PM मोदी, आतंकवाद और विस्तारवाद पर कही ये बात

पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर दिए अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान और चीन का नाम लिए बगैर उन्हें कड़ा संदेश देता है। इस दौरान पीएम ने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। पढ़ें पूरी खबर

पीएम मोदी ने किया गति शक्ति प्लान का ऐलान, जाने कहां खर्च होंगे 100 लाख करोड़, आपको क्या होगा फायदा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गति शक्ति प्लान के जरिए 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। इस योजना का उद्देश्य भारत को एक सशक्त, संपन्न, स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। पढ़ें पूरी खबर

CJI रमना ने कहा- संसद में गुणवत्तापूर्ण बहस की कमी, कानूनों के पीछे की मंशा पता नहीं चलती

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमना ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि संसद में गुणवत्तापूर्ण बहस की कमी है। ऐसे में जो कानून पास होते हैं उनके पीछे की मंशा का पता लगाना मुश्किल होता है। पढ़ें पूरी खबर

तालिबान ने 4 महीने में अफगानिस्तान पर इस तरह कर लिया अपना कब्जा, यहां समझें कैसे बदलते गए हालात

अफगानिस्तान में तालिबान का राज कायम हो रहा है। अमेरिकी सेना के जाते ही तालिबान ने एक के बाद एक जिले पर कब्जा करना शुरू कर दिया और अब वो काबुल तक पहुंच गया है। जल्द ही उसकी सरकार बन जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी के पिता ने कश्‍मीर घाटी के त्राल में फहराया तिरंगा, वायरल हुई तस्‍वीर

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जम्‍मू कश्‍मीर भी इसमें पीछे नहीं है। कश्‍मीर घाटी में त्राल के एक स्‍कूल में तिरंगा फहराया गया। यहां आतंकी बुरहान वानी के पिता ने तिरंगा फहराया। पढ़ें पूरी खबर

प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स पर बोलीं करीना कपूर खान-'बहुत हिम्मत की जरूरत नहीं, ये तो सामान्य बात है'

गर्भावस्था पर लिखी किताब में, करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स ड्राइव खोने के बारे में बात की। हालिया इंटरव्यू में, बेबो ने इस बारे में कुछ और खुलासे किए हैं। पढ़ें पूरी खबर

होठों पर ऊंगली लगाकर विकेट का जश्न क्यों मनाते हैं मोहम्मद सिराज? तेज गेंदबाज ने खुद किया बड़ा खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने होठों पर ऊंगली लगाकर जश्न मनाने के तरीके को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि वह आलोचकों को जवाब देने के लिए ऐसा करते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।