लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 17 अगस्त: अफगानिस्तान पर PM मोदी की बैठक, AAP ने उत्तराखंड में घोषित किया CM उम्मीदवार

Updated Aug 17, 2021 | 19:43 IST

Hindi Samachar, News, 17 अगस्त: काबुल में खराब होते सुरक्षा हालात के मद्देनजर भारत वहां से अपने राजदूत और भारतीय दूतावास के अपने कर्मियों को एक सैन्य विमान से स्वदेश वापस ले आया। यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें।

Loading ...
17 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 17 August: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि फौजी पृष्ठभूमि के कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के फैसले का बचाव करते हुए अफगान नेतृत्व को बिना किसी संघर्ष के तालिबान को सत्ता सौंपने के लिए जिम्मेदार ठहराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालम्पिक जा रहे भारतीय पैरा एथलीटों से बातचीत की और उन्हें असली जिंदगी का चैंपियन बताया। यहां पढ़ें आज (मंगलवार, 17 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:

तालिबान पर वेट एंड वॉच की स्थिति में भारत, अधिकारियों के संपर्क में PM मोदी, प्रधानमंत्री आवास पर CCS की बैठक

अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण के बाद हर किसी की निगाह इस पर है कि अब बड़े-बड़े देश क्या रुख अपनाते हैं। भारत पर भी लोगों की नजर हैं कि आखिर पड़ोसी मुल्क में आतंकी संगठन के हाथ में सत्ता आने पर भारत सरकार कैसे प्रतिक्रिया देती है। पढ़ें पूरी खबर

Exclusive : राहुल गांधी का झूठ बेनकाब, दिल्ली में रेप पीड़ित बच्ची की मां ने किया खुलासा

दिल्ली में रेप पीड़ित बच्ची की मां ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने के लिए मुझसे इजाजत नहीं ली। जबकि कांग्रेस ने कहा कि इजाजत ली गईं। पढ़ें पूरी खबर

कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल होंगे उत्तराखंड में AAP के सीएम उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किया। पढ़ें पूरी खबर

अफगानिस्तान से लौटे भारतीय, विमान में मौजूद लोगों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान अफगानिस्तान के काबुल से 130 से अधिक लोगों को लेकर भारत पहुंता। यहां विमान से उतरते ही  लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। पढ़ें पूरी खबर

अमेजन और फ्लिपकार्ट की रक्षा बंधन सेल शुरू, मिल रहे हैं भारी छूट और ऑफर

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट ने रक्षा बंधन सेल शु्रू कर दी है। अगर आपको इस ऑफर लाभ उठाना है। आज ही खरीदारी शुरू कर दें। पढ़ें पूरी खबर

शेन वॉर्न ने लॉर्ड्स की हार के बाद इंग्लिश गेंदबाजों को लताड़ा, बोले- सोच में डूबे रहे कि इन्हें कैसे आउट करें

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न का मानना है कि लॉर्डस में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के पास भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को आउट करने का कोई प्लान नहीं था। पढ़ें पूरी खबर

बच्चों का नाम ऐसे रखते हैं करीना कपूर- सैफ अली खान, जहांगीर पर ट्रोलर्स को दिया जवाब

करीना कपूर खान अपने दूसरे बेटे जहांगीर के नाम के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। अब करीना ने बताया कि किस तरह से वह बच्चों का नाम तय करते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।