Hindi News of 17 july in Hindi: पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की पीएम मोदी के साथ मुलाकात हुई है, जिसके बाद सियासी चर्चा शुरू हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वेदों का हवाला देते हुए चारधाम यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करने का फैसला किया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने दिल्ली में बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की है, जिसके बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। यहां पढ़ें राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन जगत की आज (शनिवार, 17 जुलाई) की अहम खबरें:
पंजाब कांग्रेस संकट के समाधान का निकल गया फॉर्मूला! नवजोत सिंह सिद्धू होंगे प्रदेश अध्यक्ष!
पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान के बीच इसका समाधान निकल आने की बातें सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, यह लगभग साफ हो गया है कि पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे, जबकि उनके साथ पार्टी के चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति भी की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी से मिले पवार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में मचेगी खलबली?
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। जानकारी मिली है कि बैठक 50 मिनट तक चली। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दोनों नेताओं की मुलाकात की एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'राज्यसभा सांसद श्री शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।' पढ़ें पूरी खबर
चारधाम यात्रा की नहीं होगी लाइव स्ट्रीमिंग, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया वेदों का हवाला
कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच उत्तराखंड ने कांवड़ यात्रा के साथ-साथ चार धाम यात्रा के लिए भी इस साल अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। सरकार ने अब चारों धाम के मंदिरों के गर्भ गृह से से पूजा की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करने का भी निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर
येदियुरप्पा के हटने पर बीजेपी के पास हैं कौन से विकल्प, नए CM को लेकर ये नाम दौड़ में शामिल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। येदियुरप्पा के दिल्ली दौरे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी ने उनसे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा है। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान में अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण, रिहा करने से पहले किया गया जमकर प्रताड़ित
पाकिस्तान में तैनात एक अफगान राजदूत की लड़की का आज अपहरण कर लिया गया है। हालांकि अपहरण के कुछ समय बाद लड़की को रिहा भी कर दिया गया। खबर के मुताबिक, पाकिस्तान में तैनात अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण कर लिया गया और रिहा करने से पहले उन्हें जमकर प्रताड़ित किया गया। पढ़ें पूरी खबर
DU में दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, रजिस्ट्रेशन की तारीख घोषित, यहां जानें डिटेल्स
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) दो अगस्त से स्नातक पाठ्यक्रमों में 65 हजार सीटों पर प्रवेश की खातिर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा और पहली कट-ऑफ सूची की घोषणा सात से दस सितंबर के बीच हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान से टी20 विश्वकप मैच पर भुवनेश्वर का बेबाक बयान, टेस्ट में फ्यूचर पर भी खुलकर बोले
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा काफी रोमांचक होता है लेकिन टीम इस समय टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रही है क्योंकि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना है। पढ़ें पूरी खबर
Dial 100 में फिर गुत्थी सुलझाएंगे मनोज बाजपेयी, जानिए कास्ट, रिलीज डेट सहित फिल्म से जुड़ी हर जानकारी
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों छाए हुए हैं। उनकी एक के बाद एक शानदार वेबसीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं और तारीफ की बात ये है कि सभी खूब पसंद की जा रही हैं। एक तरह से देखें तो मनोज बाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म के सबसे सफल सितारों में से एक हैं। पढ़ें पूरी खबर