लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 17 मई: चक्रवात ताउते की वजह से मुंबई में भारी बारिश, कोरोना केस घटे, नहीं थम रहीं मौतें

Updated May 17, 2021 | 19:19 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 17 मई:  देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 2,81,386 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 24 घंटे में 4106 मौतें हुई हैं। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें-

Loading ...
17 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट आ रही हैं, लेकिन चिंता की बात है कि मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी नहीं आ रही है। सोमवार को कोरोना वायरस के 2,81,386 लाख नए मामले सामने आए। इसके अलावा 24 घंटों में 4106 लोगों की मौत हुई। वर्तमान में अभी देश में कोरोना के 35,16,997 सक्रिय मामले हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ राज्यों में चक्रवात ताउते का असर देखा जा रहा है। मुंबई में भारी बारिश हो रही है। कई जगह जलभराव की समस्या हो गई है तो कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। इसके अलावा नारद स्टिंग मामले में सीबीआई ने टीएमसी के तीन विधायकों और पार्टी के एक पूर्व नेता को गिरफ्तार किया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 17 मई) के प्रमुख समाचार :-

Coronavirus in India: कोरोना के मामलों में कमी, नहीं थम रहीं मौतें, 24 घंटे में 4106 जानें गईं

कोरोना संक्रमण के इस दौर में हर किसी को इंतजार है कि इस महामारी से कब मुक्ति मिलेगी, कब लोगों के मन से खौफ निकलेगा और कब जिंदगी पटरी पर आएगी। हालांकि इसका जबाव अभी किसी के पास नहीं है। इस बीच देश के कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में जरूर गिरावट आ रही है। पढ़ें पूरी खबर

नारदा मामले में CBI ने 5 के खिलाफ दायर की चार्जशीट, 6 घंटे बाद सीबीआई दफ्तर से गईं ममता

नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के तीन नेताओं समेत पांच आरोपियों के खिलाफ सोमवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने फिरहाद हकीम, मदन मित्रा, सोवन चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी और एसएमएच मिर्जाटी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पढ़ें पूरी खबर

चक्रवात ताउते का असर, मुंबई में भारी बारिश, कई जगह उखड़े पेड़-जलभराव-एयरपोर्ट बंद

चक्रवात 'ताउते' का असर कुछा राज्यों में देखने को मिल रहा है। मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं और एयरपोर्ट भी बंद है। ये गुजरात तट की ओर तेजी के साथ बढ़ रहा है इसको लेकर एजेंसियां बेहद ही अलर्ट मोड में हैं। पढ़ें पूरी खबर

DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG लॉन्च, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- यह आशा और उम्मीद की एक नई किरण

DRDO की एंटी कोविड दवा 2DG लॉन्च हो गई है। इससे कोरोना वायरस महामारी को रोकने में काफी मदद मिलेगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि ये दवा हमारे देश के वैज्ञानिकों की वैज्ञानिक क्षमता की एक मिसाल है। पढ़ें पूरी खबर

मेक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर सजा Miss Universe 2021 का ताज, टॉप चार में रही लीवा मिस डीवा एडलाइन कैसलीनो

मेक्सिको की एंड्रिया मेजा के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सज गया है। वहीं, भारत की एडलाइन कैसलीनो टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। एंड्रिया इससे पहले मिस मेक्सिको का खिताब अपने  नाम कर चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर

क्या इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिक्स थे भारत के मैच, समाचार चैनल के दावे पर ICC ने दी सफाई

क्या भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के टेस्ट मैच फिक्स थे? अल जजीरा चैनल के इन दावों पर अब आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने सफाई दी है। पढ़ें पूरी खबर

जमींदोज इमारतें बयां कर रहीं गाजा पट्टी की भयावह तस्वीर

इजराइल की सेना ने सोमवार सुबह गाजा सिटी के कई स्थानों पर भीषण हवाई हमले किया। इस हमले में कई इमारतें जमींदोज हो गई है और विस्फोटों से शहर का उत्तर से दक्षिण का इलाका थर्रा उठा। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।