लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 18 अप्रैल: कोरोना संकट, JEE मेन स्थगित, केजरीवाल ने केंद्र से मांगी मदद, पढ़ें अहम खबरें

Updated Apr 18, 2021 | 19:25 IST

Hindi Samachar, News, 18 अप्रैल: कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जेईई-मेन परीक्षा स्‍थगित कर दी गई है। दिल्‍ली में हालात गंभीर होते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने केंद्र से मदद मांगी है।

Loading ...
Hindi Samachar, News, 18 अप्रैल

नई दिल्‍ली : देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए केंद्र व प्रदेश सरकारें कई कदम उठा रही है। इस बीच दिल्‍ली में हालात गंभीर होते जा रहे हैं। देश के कई हिस्‍सों से वैक्‍सीन की कमी के बाद अब ऑक्‍सीजन की कमी की रिपोर्ट सामने आ रही है। गहराते संकट के बीच जेईई-मेन परीक्षा स्‍थगित कर दी है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 18 अप्रैल) के प्रमुख समाचार :

कोरोना से 'हाहाकार' के बीच मनमोहन सिंह ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, दी ये सलाह

 देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से पैदा हुए हालात के बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और कोविड-19 की बेकाबू रफ्तार पर नियंत्रण के लिए पांच अहम उपाय सुझाए हैं। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम को विस्‍तृत किया जाना चाहिए, तभी इस बीमारी पर लगाम लगाई जा सकेगी। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली में हर पल बदतर हो रहे हैं हालात, केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांगी मदद

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह लड़खड़ा गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में हालात हर पल बदतर हो रहे हैं और यहां पर खाली आईसीयू बेड की संख्या सौ से भी कम बची है। उन्होंने केंद्र से अतिरिक्त बेड तथा ऑक्सीजन की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना के कहर के बीच JEE मेन की परीक्षाएं हुईं स्थगित, जानिए कब होगा नई तारीखों का ऐलान

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए 27 से 30 अप्रैल तक होने वाली इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बयान जारी करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को देखते हुए JEE(मेन) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

स्कूल-कॉलेज-सिनेमा हॉल बंद, कोरोना के कहर के बीच बिहार सरकार ने उठाए ये कदम, यहां जानें

कोरोना वायरस के कहर के बीच बिहार सरकार ने कड़े कदम उठाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 मई तक स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे और राज्य द्वारा संचालित स्कूलों और विश्वविद्यालयों द्वारा कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम और पार्क 15 मई तक बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर

मध्‍य प्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन का दबाव कम होने से 6 मरीजों की मौत

शहडोल जिले के एक शासकीय अस्पताल में चिकित्सकीय ऑक्सीजन आपूर्ति का दबाव कम हो जाने से कोविड-19 सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) वार्ड में भर्ती छह मरीजों की मौत हो गई। यह घटना शहडोल जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार-रविवार की बीच रात को हुई। पढ़ें पूरी खबर

RCB vs KKR, Match Report: आरसीबी ने लगाई जीत की हैट्रिक, टेबल टॉपर बनी

ग्‍लेन मैक्‍सवेल (78) और एबी डिविलियर्स (76*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल 2021 के 10वें मैच में 38 रन से मात दी। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी की मौजूदा आईपीएल में यह लगातार तीसरी जीत है। पढ़ें पूरी खबर

ऑक्सीजन की कमी के चलते जा रही लोगों की जान, वहीं नेताओं ने पूजा और फोटो के लिए टैंकर को 2 घंटे तक रोका

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर से कई जगह अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इसी के चलते ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए गुजरात से एक टैंकर शनिवार रात 30 टन ऑक्सीजन लेकर इंदौर पहुंचा। लेकिन जब शहर के लोग सांसें गिन रहे थे और ऑक्सीजन की बेहद ज्यादा जरूरत थी तब राजनेताओं ने इसका तमाशा बना दिया। गंतव्य तक पहुंचने से पहले टैंकर को दो स्थानों पर दो घंटे तक के लिए रोका गया। पढ़ें पूरी खबर

गलत इलाज से खूबसूरत चेहरे का ये हाल, एक्ट्रेस का आरोप- डॉक्टर ने जबरदस्ती किया ट्रीटमेंट!

साउथ इंडियन एक्ट्रेस रायज़ा विल्सन ने एक त्वचा विशेषज्ञ पर मजबूरन ऐसा उपचार करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं जिसकी उन्हें जरूरत ही नहीं थी। तमिल एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री के चेहरे पर हुए भयानक साइड इफेक्ट्स को साफ तौर पर देखा जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।