नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि राज्य सरकारों एवं प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों को, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरह 12वीं कक्षा की परीक्षा कराने के संदर्भ में छात्र-हितैषी निर्णय करना चाहिए। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अंगीकार के लिये मॉडल किराएदारी अधिनियम के मसौदे को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल समेत कई चीजों पर बात की। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 2 जून) के प्रमुख समाचार :-
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,788 नए केस, 3,207 की मौत
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,32,788 नए केस मिले हैं जबकि 3,207 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 2,31,456 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही देश में महामारी के संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
'दूसरी लहर जितनी ही घातक हो सकती है कोरोना की तीसरी लहर'
एसबीआई इकोरैप ने अंतरराष्ट्रीय अनुभवों का हवाला देते हुए मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर, दूसरी लहर की तरह ही घातक हो सकती है। तीसरी लहर देश में 98 दिनों तक रह सकती है। पढ़ें पूरी खबर
स्विट्जरलैंड जाने के चक्कर में पहुंच गया पाकिस्तान, 4 साल बाद हुई घर वापसी, चेहरों पर लौटी मुस्कान
पाकिस्तान की सीमा में गलती से जा पहुंचे एक भारतीय शख्स की 4 साल बाद स्वदेश वापसी हुई है, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने सुकून की सांस ली है। उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय का आभार जताया। पढ़ें पूरी खबर
फाइजर और मॉडर्ना को मिल सकती है बड़ी छूट, DCGI ने भी हटाई ये शर्त
भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी लाने के लिए सरकार ने कई विदेशी कंपनियों के साथ भी करार किया है। DCGI ने जहां 'लोकल ट्रायल' की शर्त हटा दी है, वहीं सरकार इन कंपनियों को एक और बड़ी छूट दे सकती है। पढ़ें पूरी खबर
किराएदारों के लिए खुशखबरी! मॉडल टेनेंसी कानून को पीएम ने दी मंजूरी, मिलेंगे ये अधिकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट ने सभी राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में परिचालित करने के लिए मॉडल टेनेंसी एक्ट को मंजूरी दे दी है, ताकि नए कानून बनाकर या मौजूदा रेंटल कानूनों को उपयुक्त रूप से संशोधित किया जा सके। पढ़ें पूरी खबर
Ishq Par Zor Nahin फेम अदाकारा Shagun Sharma को मिल रही रेप की धमकी, जानिए क्या है ये पूरा मामला
सोनी टीवी के शो इश्क पर जोर नहीं सोनाली उर्फ सोनू का किरदार निभाने वाली अदाकारा शगुन शर्मा को इंटरनेट पर रेप की धमकी मिल रही है। इस बात का खुलासा खुद शगुन ने किया है। पढ़ें पूरी खबर
'नफरत बहुत कड़ा शब्द है': जब एमएस धोनी ने अपने एक आलोचक को दिया था करारा जवाब
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते हैं। मगर जब वो सक्रिय थे, तो उनके उस समय के जवाब आज भी सोशल मीडिया पर किसी संबंध में वायरल होते नजर आते हैं। पढ़ें पूरी खबर