Hindi News of 20 July in Hindi: चौथे सीरो सर्वे से जाहिर होता है, जहां 67 प्रतिशत भारतीयों में एंटीबॉडी विकसित हो गई है, वहीं 40 करोड़ लोग अब भी जोखिम में हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा तो केंद्र की ओर से यह स्पष्टीकरण दिया गया कि किसी भी राज्य ने ऑक्सीजन की कमी से मौत की रिपोर्ट नहीं दी है। वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता लागू करने के निर्देश दिए हैं। पोर्नोग्राफी को लेकर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद क्रिकेट से लेकर मनोरंजन जगत तक में हलचल मची हुई है। यहां पढ़ें राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन जगत की आज (मंगलवार, 20 जुलाई) की अहम खबरें:
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यसभा में कहा-राज्यों ने ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत की सूचना नहीं दी
सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा विशेष रूप से ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई। हालांकि कहा कि दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि हुई। पहली लहर में 3095 मीट्रिक टन की तुलना में यह लगभग 9000 मीट्रिक टन तक पहुंच गई। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी की मौजूदगी में कोविड पर बैठक, कांग्रेस-अकाली दल ने किया बहिष्कार
देश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित बैठक का विपक्षी दलों के कई नेताओं ने बहिष्कार किया। राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस बैठक का बहिष्कार नहीं कर रही है, बल्कि वह इसमें शरीक नहीं हो रही है क्योंकि वह चाहती है कि सरकार संसद के दोनों सदनों में तथ्य प्रस्तुत करे। शिरोमणि अकाली दल भी बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। पढ़ें पूरी खबर
सीरो सर्वे: 67% भारतीयों में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित, 40 करोड़ अभी भी जोखिम में
चौथे नेशनल सीरोसर्वे के नतीजे सामने आ गए हैं। ये सर्वे जून-जुलाई में 70 जिलों में आयोजित किया गया था और इसमें 6-17 वर्ष की आयु के बच्चे भी शामिल थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) डीजी डॉ. बलराम भार्गव ने बताया कि हमने चौथा सीरोसर्वे किया, यह अन्य सर्वेक्षणों से अलग है। सामान्य आबादी के दो तिहाई में एंटीबॉडी मौजूद है। पढ़ें पूरी खबर
सुप्रीम कोर्ट ने 'बकरीद' पर केरल सरकार की 'छूट की अनुमति को पूरी तरह अनुचित' करार दिया
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 की उच्च संक्रमण दर वाले क्षेत्रों में बकरीद के मौके पर केरल सरकार द्वारा पाबंदी में दी गई छूट को मंगलवार को 'पूरी तरह से अनुचित' करार दिया और राज्य सरकार को आगाह किया है कि अगर इस छूट से संक्रमण का प्रसार होता है तो वह कार्रवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने व्यापारियों के दबाव में बकरीद से पहले ढील देने के लिए केरल सरकार को फटकार लगाई और कहा कि यह 'माफी योग्य' नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ता लागू करने का आदेश जारी
बढ़े हुए महंगाई भत्ते के लागू होने का इंतजार कर रहे केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई से महंगाई भत्ते (Dearness allowanc) यानी DA को बढ़ाकर 28% करने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले को लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान: राष्ट्रपति भवन के पास गिरते रहे रॉकेट, नमाज पढ़ते रहे अशरफ गनी
ईद उल अजहा (बकरीद) के मौके पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन को रॉकेट को निशाना बनाया गया। गनीमत ये रही कि ये रॉकेट अपने निशाना चूक गए। राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाकर जिस समय हमले हुए उस समय बकरीद की नमाज पढ़ी जा रही थी। स्थानीय टीवी फुटेज में दिखाया गया कि जिस समय रॉकेट से हमले और धमाके हो रहे थे उस समय राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नमाज पढ़ना जारी रखा। पढ़ें पूरी खबर
राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं पूनम पांडे- मुझे शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों की हो रही चिंता
अश्लील वीडियो मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है। अब विवादित एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने साल 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ फ्रॉड और चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पूनम पांडे ने वीडियो शेयर कहा, 'मैंने साल 2019 में राज कुंद्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मुझे अपनी पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है।' पढ़ें पूरी खबर
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में चहल ने फिर की ये पहल, भारतीय खेमे की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
भारत और श्रीलंका मंगलवार को दूसरे वनडे में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अविष्का फर्नांडो और मिनोड भानुका ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े और श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम को इस जोड़ी की वजह से काफी देर विकेट के लिए तरसना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर