लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 29 मई: कोरोना के मामलों में आ रही कमी, यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा निरस्त

Updated May 29, 2021 | 19:19 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar, News, 29 मई: देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है। हालांकि मौत के आंकड़ों में अभी भी कमी आना बाकी है। पढ़ें आज की प्रमुख खबरें

Loading ...
29 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा निरस्त हो गई है। इसके अलावा बीसीसीआई की आमसभा ने सितंबर में यूएई में आईपीएल की बहाली को मंजूरी दे दी है और आईसीसी टी20 विश्व कप पर अंतिम फैसला लेने के लिए आईसीसी से एक महीने का समय मांगा है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 29 मई) के प्रमुख समाचार :

यूपी में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त, जुलाई में हो सकती हैं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। वहीं परिस्थितियां अनुकूल होने पर कक्षा 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में होंगी। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा अवधि को डेढ़ घंटा रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

Coronavirus Cases: चौबीस घंटे में सामने आए 1,73,790 नए मामले, 46 दिनों में सबसे कम केस

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना के नए मामले 2 लाख से कम रहे हैं, हालांकि मौत का आंकड़ा चिंताजनक है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना ने जिन बच्चों से छिन लिए माता-पिता, PM-CARES for Children से होगी उनकी मदद,जानें कब कितनी सहायता मिलेगी

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि कोविड 19 के कारण माता-पिता या अभिभावक दोनों को खोने वाले सभी बच्चों को 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत सहायता दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

सेना में शामिल होने के बाद ये बोलीं निकिता कौल, 2019 में पुलवामा में शहीद हुए थे पति मेजर विभूति

भारतीय सेना के अधिकारी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की विधवा निकिता कौल सेना में शामिल हो गई हैं। सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी ने तमिलनाडु के चेन्नई में अधिकारियों की प्रशिक्षण अकादमी में उनके कंधों पर स्टार लगाए। पढ़ें पूरी खबर

30 मिनट के इंतजार पर सियासत, ममता बनर्जी का पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल और अपील

पीएम ने ममता बनर्जी को 30 मिनट इंतजार कराया या उलटा हुआ। अब इस विषय पर सियासत जारी है। इन सबके बीच ममता बनर्जी ने सवाल पूछने के साथ पीएम मोदी से कुछ खास अपील भी की। पढ़ें पूरी खबर

Deepika Padukone को सब्यसाची ने थी बुर्का पहन कर आने की सलाह, जानिए क्‍या थी इसके पीछे अहम वजह

बॉलीवुड अदाकरा दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में मशहूर डिजाइनर सब्‍यसाची द्वारा तैयार किया गया लहंगा पहना था। दीपिका ने रणवीर सिंंह से इटली में शादी की थी और इसे पूरी तरह सीक्रेट रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर

बीसीसीआई की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, इस देश में खेले जाएंगे आईपीएल 2021 के बाकी मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बचे हुए मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराने का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने रविवार को वर्चुअल विशेष आम बैठक (एसजीएम) में आईपीएल समेत कई अहम फैसले किए। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।