लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 5 अगस्त: भारत की झोली में चांदी और कांस्य के साथ पढ़ें बड़ी खबरें

Updated Aug 05, 2021 | 19:29 IST

Hindi Samachar, News, 5 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार का दिन खास रहा, हॉकी टीम ने 41 साल बाद मेडल के सूखे को खत्म किया तो रवि दहिया ने रजत पदक अपने कब्जे में किया

Loading ...
5 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 5 August in Hindi:  टोक्यो ओलंपिक में आज का दिन भारत के लिए बेहद ही खास रहा। हॉकी में ब्रांज की जीत के साथ 41 साल का सूखा खत्म हुआ तो दूसरी तरफ कुश्ती में रवि दहिया ने रजत पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पांच अगस्त का दिन कई मायनों में खास है। यहां पढ़ें आज (गुरुवार, 5 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:

ओलंपिक में भारत ने रचा इतिहास, जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद हॉकी में जीता 'पदक'

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ कांस्य पदक मुकाबले में 5-4 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने जर्मनी को हराकर ओलंपिक खेलों में 41 साल बाद उसे कोई मेडल हासिल किया है।आखिरी के छह सेकंड में जर्मनी को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन श्रीजेश ने न सिर्फ उसे बचाया बल्कि भारत की जीत भी तय कर दी और इस तरीके से इंडिया ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला 5-4 से अपने नाम किया है। पढ़ें पूरी खबर

Tokyo Olympics: भारत की झोली में एक और पदक, रवि दहिया ने जीता सिल्वर मेडल

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने सिल्वर मेडल जीता। कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में उनका सामना मौजूदा विश्व चैम्पियन रूस के जावुर युगुएव से हुआ। हालांकि वे कड़े मुकाबले में गोल्ड जीतने मे असफल रहे। युगुएव ने शुरुआती अंक हासिल किया लेकिन रवि ने जल्द ही स्कोर 2-2 कर दिया। रूसी खिलाड़ी ने फिर से बढ़त बना ली। रवि पहले राउंड के बाद 2-4 से पीछे थे। दूसरे राउंड में भी युगुएव ने 1 अंक बनाकर अपनी बढ़त मजबूत की। रवि दूसरे राउंड में भी दो अंक ही जुटा सके। इस तरह वे 4-7 से हार गए। पढ़ें पूरी खबर

UP के 'अन्न महोत्सव' में PM मोदी का विपक्ष पर प्रहार, 'परिवारवाद-वंशवाद' पर जमकर साधा निशाना 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वंशवाद एवं परिवारवाद की राजनीति के लिए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना योजना (PMGKY) के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने उत्तर प्रदेश को केवल राजनीति के चश्मे से देखा लेकिन अब डबल इंजन की सरकार ने राज्य को देखने का नजरिया बदला है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने नाम लिए बगैर गांधी परिवार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'नया भारत परिवार से नहीं परिश्रम से तय होता है और नया भारत पद नहीं पदक जीतकर लाता है।' पढ़ें पूरी खबर

Akhilesh Yadav ने किया SP की साइकिल यात्रा का शुभारंभ, प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है सपा

उत्तर प्रदेश में अगले साल यानि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी आज से प्रदेश के सभी जिलों में साइकिल यात्रा निकाल रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से इस साइकिल यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान मंहगाई, कृषि कानून और अन्य मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। पढ़ें पूरी खबर

वैक्सीन के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने एक बार फिर साधा निशाना, केंद्र सरकार राज्यों के साथ भेदभाव ना करे

वैक्सीनेशन के मुद्दे पर एक बार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुजरात, यूपी और कर्नाटक को पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराए गए। लेकिन बंगाल को उसके कोटे के हिसाब से भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराए गए। वो लोगों में किसी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं, वो केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करती हैं कि वो राज्यों के साथ भेदभाव ना करें। पढ़ें पूरी खबर

'ईरान पर हमला करने के लिए तैयार हैं', इजरायल के रक्षा मंत्री का बड़ा बयान 

ओमान के तट पर इजरायल की देखरेख वाले टैंकर पर ड्रोन हमला होने क बाद इजरायल और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने गुरुवार को कहा कि सेना 'ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तैयार है।' रक्षा मंत्री ने ईरान को 'एक वैश्विक एवं क्षेत्रीय' समस्या बताया है। 'अलजजीरा' की रिपोर्ट के मुताबिक गत गुरुवार को ‘एमवी मर्सर स्ट्रीट’ पर हुए घातक ड्रोन हमले के बाद क्षेत्र में बढ़ रहे तनाव के बीच इजरायली रक्षा मंत्री का यह बयान आया है। इस ड्रोन हमले में  ब्रिटेन और रोमानिया के एक-एक नागरिक की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

Lara Dutta Indira Gandhi Look: लारा दत्ता कैसे बनीं इंदिरा गांधी? मेकअप रूम का ये VIDEO हो रहा वायरल

अगर आप पहली नज़र में लारा दत्ता को इंदिरा गांधी के रूप में बेल बॉटम फिल्म के ट्रेलर में नहीं पहचान पाए तो ऐसे आप अकेले व्यक्ति नहीं हैं। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो एक्ट्रेस को इस बड़े ट्रांसफॉरमेशन के बाद पहली नजर में पहचान पा रहे हैं। जैसे ही 3 अगस्त को जासूसी थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर सामने आया इसमें लारा दत्ता की ओर से निभाई दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरागांधी की भूमिका ने सबका ध्यान खींचा। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।