लाइव टीवी

Surveillance laws in India। पेगासस पर मची बहस के बीच देश के सर्विलांस कानून को समझिए

Updated Aug 05, 2021 | 18:39 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

वीडियो में देश के सर्विलांस नियमों को समझेंगे

Loading ...

सोशल मीडिया से संसद तक पेगासस मामले की खूब चर्चा है. नेता, पत्रकार, ब्यूरोक्रेट्स की जासूसी के आरोप सरकार पर लग रहे हैं. वहीं सरकार जासूसी के आरोपों को निराधार बता रही है. जासूसी और सर्विंलांस के आरोपों के बीच देश के आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने संसद में भारतीय टेलीग्राफ एक्ट 1885 और आईटी एक्ट 2000 की धारा 69A का भी जिक्र किया. ऐसे में आज के वीडियो में देश के सर्विलांस नियमों को समझेंगे. जानेंगे कि क्या किसी फोन, कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जासूसी कराई जा सकती है. इसके लिए कौन से नियम हैं और वो क्या कहते हैं. 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।