नई दिल्ली: कोरोना महामारी ने देश में विकट रूप धारण कर लिया है। यह संकट एक बार फिर गंभीर हो गया है। संक्रमण रोकने के लिए कई राज्यों ने कड़े प्रतिबंध और नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मॉनिटरी पॉलिसी अप्रैल 2021 का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा मुख्तार अंसारी पंजाब से उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में पहुंच गया है। देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ यहां पढ़ें खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 7 अप्रैल) के प्रमुख समाचार:
कोरोना के कहर से टूटा अब तक का रिकॉर्ड, एक दिन में संक्रमण के 1,15,736 केस, 630 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1,15,736 नए केस मिले जबकि इस दौरान 630 लोगों की मौत हुई। यह अब तक एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले सोमवार को 1,03,558 मामले सामने आए थे। पढ़ें पूरी खबर
RBI ने किया मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान, ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मॉनिटरी पॉलिसी अप्रैल 2021 का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान की खास बात यह है कि ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट की दर में किसी तरह का बदलाव नहीं है। पढ़ें पूरी खबर
मुख्तार अंसारी को सही सलामत लेकर बांदा जेल पहुंची यूपी पुलिस, पंजाब की रूपनगर जेल में था बंद
पंजाब की रूपनगर जेल से गैंगस्टर मुख्तार अंसारी बुधवार तड़के बांदा जेल पहुंच गया। यूपी पुलिस भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ उसे लेकर यहां पहुंची। सुप्रीम कोर्ट के 26 मार्च के आदेश का पालन करते हुए यूपी पुलिस मंगलवार को अंसारी को हिरासत में लेकर बांदा के लिए रवाना हुई। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना का कहर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लग गया Total Lockdown
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देशभर में स्थिति भयावह होती जा रही है। इसे देखते हुए कई राज्यों में नई गाइडलाइसं जारी की गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद हो जाए कोरोना तो क्या दूसरी डोज लगवानी चाहिए? जानें
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। अगर पहली खुराक के बाद किसी को कोरोना हो जाए तो क्या उसे दूसरी डोज लेनी है? पढ़ें पूरी खबर
उर्मिला मातोंडकर पर फिदा थे राम गोपाल वर्मा, पत्नी से भी हो गए थे अलग
सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा 7 अप्रैल को अपना बर्थडे मना रहे हैं। राम गोपाल वर्मा ने कई फिल्मों में उर्मिला मातोंडकर को कास्ट किया। जानिए डायरेक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें... पढ़ें पूरी खबर
नटराजन ने बताया कि कैसे धोनी ने एक फॉर्मूला बताया जो उनके लिए काम कर गया
बायें हाथ के यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन ने कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें धीमे बाउंसर और कटर डालने की सलाह दी थी जिससे उन्हें अपने कौशल को निखारने में मदद मिली। पढ़ें पूरी खबर