लाइव टीवी

Hindi Samachar News, 9 अगस्त: टोक्यो से लौटे ओलंपिक पदकवीरों का हुआ भव्य स्वागत, पेगासस पर सरकार का बड़ा बयान

Updated Aug 09, 2021 | 19:15 IST

Hindi Samachar, News, 9 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक में भाग लेकर भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे हैं, सभी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए, यहां पढ़ें आज की बड़ी खबरें।

Loading ...
9 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi News of 9 August in Hindi: पेगासस जासूसी विवाद के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने एनएसओ समूह के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली परिचर्चा की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (पीएम-किसान) योजना की अगली किस्‍त जारी करते हुए देश भर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपए हस्तांतरित किए। यहां पढ़ें आज (सोमवार, 9 अगस्त) दिनभर की अहम खबरें:

PM मोदी ने की UNSC की खुली परिचर्चा की अध्यक्षता, कहा- समुद्र हमारी साझा धरोहर, रखे 5 मूल सिद्धांत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री सुरक्षा और सहयोग बढ़ाने के विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की खुली परिचर्चा में कहा कि हमारे ग्रह के भविष्य, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए महासागर बहुत महत्वपूर्ण हैं। पढ़ें पूरी खबर

एयरपोर्ट के बाद होटल अशोका में 'पदकवीरों' का स्वागत, नीरज बोले-बहुत अच्छा लग रहा

दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके पहुंचने से पहले भारी संख्या में हाथों में तिरंगा लिए जमा हो गए थे। ढोल-नगाड़े बजाकर और भारत के जयकारे के साथ खिलाड़ियों का स्वागत हुआ। पढ़ें पूरी खबर

पेगासस जासूसी मामले में सरकार का बड़ा बयान, रक्षा मंत्रालय ने NSO के साथ कोई लेन-देन नहीं किया

पेगासस जासूसी मामले में सरकार ने बड़ा बयान दिया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से राज्यसभा में कहा गया है कि NSO ग्रुप के साथ कोई लेन-देन नहीं हुआ है। इस मामले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

पीएम किसान की 9वीं किस्त जारी, किसानों के खातों 2000-2000 रुपए हुए ट्रांसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त जारी की। 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों 2000-2000 रुपए ट्रांसफर किए गए। पढ़ें पूरी खबर

एमपी: विधायक अब नहीं बोल पाएंगे अन्याय, ससुर और खोदा पहाड़ निकली चुहिया, जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश विधान सभा की नई बुकलेट पर विपक्ष का मानना है कि सूची में कई ऐसे शब्दों को शामिल कर लिया गया है, जो असंसदीय नहीं लगते हैं। ऐसे में सूची पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। पढ़ें पूरी खबर

किताब में करीना कपूर का खुलासा, दूसरे बेटे का नाम 'जहांगीर', शेयर की पहली फोटो

करीना कपूर और सैफ अली खान इस साल दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं। करीना कपूर और सैफ के बेटे के नाम के कई कयास लगाए जा रहे थे। रणधीर कपूर ने कहा था कि सैफ और करीना के दूसरे बेटे का नाम जेह है। अब खुद करीना ने खुलासा किया कि उनके बेटे के नाम जहांगीर खान है। पढ़ें पूरी खबर

विराट कोहली ने ड्रॉ टेस्‍ट के बाद इंग्‍लैंड को दी कड़ी चेतावनी, टीम कॉम्बिनेशन पर किया बड़ा खुलासा

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ। मैच के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। विराट कोहली ने पहले टेस्‍ट के बाद बड़ा बयान दिया। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।