लाइव टीवी

Hindi Samachar 1 फरवरी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, आयकर दरों में बदलाव नहीं, क्रिप्टो करेंसी पर 30% कर

Updated Feb 01, 2022 | 18:58 IST

Hindi Samachar 1 February: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए खजाना खोलते हुए 39.45 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
1 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 1 February: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश आम बजट के मुताबिक भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 2021-22 में 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट को आम जन के अनुकूल और प्रगतिशील करार देते हुए कहा कि सौ साल की भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है। भारत में एक अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में क्रिप्टो या डिजिटल मुद्राओं का देशी संस्करण पेश किया जाएगा, जो भौतिक रूप से प्रचलित मुद्रा के डिजिटल रूप को प्रतिबिंबित करेगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें: 

Budget 2022 Income Tax Slabs: मिडिल क्लास को हाथ लगी निराशा, आयकर में छूट का कोई ऐलान नहीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 पेश किया। देश के तमाम नौकरीपेशा लोगों की नजर उनके बजट भाषण पर टिकी हुई हैं जो कोविड के कारण बदली परिस्थितियों के बाद टैक्स स्लैब में राहत की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। पढ़ें पूरी खबर

1 रुपए से समझिए बजट का गणित,जानें सरकार की आमदनी और खर्च

1 रुपये कहने के लिए एक रुपया होता है। लेकिन अर्थशास्त्र में इसका अपना महत्व है। यहां हम आसान तरीके से एक रुपए की गणित बताएंगे। कहने का मतलब है कि एक रुपए की कमाई में सरकार कैसे कमाती है और कैसे खर्च करती है। पढ़ें पूरी खबर

बजट 2022 की प्रमुख बातें, ई-विद्या योजना की शुरुआत, क्रिप्टो करेंसी से कमाई पर 30% टैक्स

वित्त मंत्री ने इस बजट में सरकार की प्राथमिकताएं बताई हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि है कि सरकार का लक्ष्य आने वाले समय में 60 लाख नौकरियों का सृजन करना है। उन्होंने कहा कि सरकार का जोर युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों का सशक्तिकरण करने पर है। पढ़ें पूरी खबर

बजट 2022 के बाद ये चीजें खरीदना होगा आसान, छाता समेत इन चीजों पर पड़ेगी महंगाई की मार

यून‍ियन बजट 2022 संसद में पेश हो चुका है ज‍िसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आने वाले साल की सरकारी योजनाओं और व‍िजन की रूपरेखा रखी है। बजट के बाद सभी की नजर ये जानने को भी रहती है क‍ि इसके बाद उनकी जेब कहां ज्‍यादा ढीली होगी और क्‍या पहुंच में। यानी क्‍या सस्‍ता होगा और क्‍या महंगा। पढ़ें पूरी खबर

Noida: पूर्व IPS के घर पर छापेमारी में मिले करोड़ों, बेसमेंट में मिले 600 निजी लॉकर

आयकर विभाग ने दिल्ली से सटे नोएडा में छापेमारी कर बेहिसाब नकदी तथा बेनामी संपत्ति का पता लगाया है। नोएडा के सेक्टर 50 में इनकम टैक्स विभाग द्वारा यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी के यहां जब छापेमारी की गई तो आयकर विभाग भी हैरान रह गया। पढ़ें पूरी खबर

IPL 2022 मेगा नीलामी के लिए जारी हुई 590 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट, जानिए कितने खिलाड़ी किस ब्रेकेट में शामिल

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी। 590 खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट जारी हो गई है। 10 फ्रेंचाइजी विश्‍व क्रिकेट के दिग्‍गजों पर अपने रुपए निवेश करेंगी। पढ़ें पूरी खबर

Budget 2022: पीएम मोदी बोले- बजट गरीबों के कल्याण के लिए है, कहा- हर पहलू और क्षेत्र पर दिया गया ध्यान

साल 2022-23 के लिए केंद्र सरकार ने आम बजट जारी कर दिया है। सोशल मीडिया पर बजट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। यह बजट इसलिए काफी खास था क्योंकि आने वाले कुछ ही दिनों में उत्तर प्रदेश सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।