लाइव टीवी

Hindi Samachar 1 नवंबर: पटना सीरियल ब्लास्ट में 4 दोषियों को सजा-ए-मौत, NEET UG 2021 के रिजल्‍ट घोषित, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Nov 01, 2021 | 19:14 IST

Hindi Samachar, 1 नवंबर: बिहार की राजधानी पटना में अक्‍टूबर 2013 में हुए सीरियल ब्‍लास्‍ट के मामले में चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई है। NEET UG 2021 के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Loading ...
1 नवंबर की की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar of 1 November: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में अक्‍टूबर 2013 में एक के बाद एक कई सिलसिलेवार बम विस्‍फोट हुए थे, जिसमें NIA की विशेष अदालत ने सोमवार को चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई, जबकि दो अन्‍य को आजीवन कारावास का दंड दिया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2021 के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसका लाखों छात्रों को इंतजार था। ड्रग्‍स केस में सियासी आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर तेज हो चला है। NCP नेता नवाब मलिक ने अब महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाया है, जिसके जवाब में BJP नेता ने कहा कि वह दिवाली के बाद सबूतों के साथ बम फोड़ेंगे। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (सोमवार, 1 नवंबर) की अहम खबरें।

पटना सीरियल ब्लास्ट में 4 दोषियों को फांसी की सजा, गांधी मैदान में हुए थे सिलसिलेवार धमाके

साल 2013 में पटना के गांधी मैदान में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में कोर्ट ने चार लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। गांधी मैदान में  हुए विस्फोट मामले में एनआईए कोर्ट ने 9 दोषियों को सजा सुनाया है। इनमें से चार दोषियों को फांसी की सजा, दो दोषियों को आजीवन कारावास, दो को 10 साल की जेल और एक दोषी को 7 साल की सजा सुनाई गई है। पढ़ें पूरी खबर

नीट यूजी 2021 के नतीजे घोषित, 16 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार हुआ खत्म, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

National Testing Agency (NTA) ने नीट यूजी परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें इस सि​लसिले में सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर को एनटीए को नीट परिणाम 2021 जारी करने की अनुमति दे दी थी। तभी से यह स्पष्ट हो गया था कि नीट यूजी 2021 परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Nawab Malik ने अब फडणवीस पर लगाए ड्रग्स के आरोप, पूर्व CM का पलटवार- दिवाली बाद सबूत के साथ फोड़ेंगे बम

ड्रग्स मामले में अब नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार चलता है। हस पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा कि राकांपा नेता के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध हैं और अपने आरोपों के संबंध में वह सबूत सौपेंगे। पढ़ें पूरी खबर

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, नहीं लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश ने यह भी कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा (SP) और रालोद (RLD) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। पढ़ें पूरी खबर

'क्रूज ड्रग्स केस जांच को भटकाने की कोशिश, लगाए जा रहे हैं अनर्गल आरोप', समीर वानखेड़े ने विजिलेंस टीम को दिया जवाब

क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबीके जोनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े विवादों में है। उनके खिलाफ प्रभाकर शैल नाम के एक गवाह से घूस लेने का आरोप लगाया तो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक निशाना साधते रहते हैं। वानखेड़े के खिलाफ एनसीबी की विजिलेंस टीम जांच कर रही है। उन्होंने विजिलेंस टीम से कहा कि जांच को भटकाने के लिए अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

SBI के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार, होटल की संपत्ति को NPA घोषित कर सस्ते में बेचने का आरोप

जैसलमेर पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पूर्व अध्यक्ष प्रतीप चौधरी (Pratip Chaudhuri) को ऋण घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जैसलमेर के होटल से जुड़े मामले में उन्हें उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी खबर

T20 World Cup: भारत के खिलाफ इस गेम प्लान के साथ उतरी थी न्यूजीलैंड टीम, हेड कोच गैरी स्टीड ने खोला राज

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम कई स्टार खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाकर हावी होने की पूरी तैयारियों के साथ उतरी थी। न्यूजीलैंड ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया तथा भारत को रविवार को यहां आठ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत कर दी। पढ़ें पूरी खबर

Shahrukh Khan और Gauri Khan का फैसला! दीवाली के बाद बंगले Mannat से दूर रहेंगे Aryan Khan?

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ अंदरूनी सूत्रों से ऐसी जानकारी मिली है कि शाहरुख और गौरी आर्यन को सुरक्षित रखने और मीडिया से दूर रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। आर्यन के लिए पिछले कुछ सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं और वे उसे राहत देना चाहते हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।