लाइव टीवी

Hindi Samachar 10 अगस्त: नीतीश ने ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी सीएम, 24 घंटे में कोरोना के 25 फीसदी केस बढ़े

Updated Aug 10, 2022 | 20:19 IST

Hindi Samachar 10 August, 2022:एनडीए से निकलने के एक रोज़ बाद बुधवार (10 अगस्त, 2022) को जेडी(यू) के नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए। प्रियंका गांधी को फिर हुआ COVID-19, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 10 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 10 August: 24 घंटे में कोरोना के 25 फीसदी केस बढ़े, 54 की मौत, अभी फ्री में लग रही है प्रीकॉशन डोज वहीं आजमगढ़ से पकड़ा गया आतंकी, स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश, RSS के नेता भी निशाने पर थे, केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कहा कि लगभग 27 महीने की अवधि के बाद, घरेलू हवाई किराए पर लगाई गई सीमाएं 31 अगस्त 2022 से हटा दी जाएंगी, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

नीतीश कुमार ने आठवीं बार ली सीएम पद की शपथ, तेजस्वी यादव बने डिप्टी सीएम

एनडीए से निकलने के एक रोज़ बाद बुधवार (10 अगस्त, 2022) को जेडी(यू) के नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए। राजधानी पटना स्थित राजभवन में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। वह पहली बार साल 2000 में मुख्यमंत्री बने थे। पढ़ें पूरी खबर-

Covid-19 Update: 24 घंटे में कोरोना के 25 फीसदी केस बढ़े, 54 की मौत, अभी फ्री में लग रही है प्रीकॉशन डोज

 केंद्र सरकार 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रीकॉशन डोज लोगों को मुफ्त में लगा रही है। लेकिन इसके बावजूद लोगों में प्रीकॉशन डोज को लगवाने में उत्साह कम है। पढ़ें पूरी खबर-

प्रियंका गांधी को फिर हुआ COVID-19, भाई राहुल की तबीयत भी नहीं ठीक, रद्द करना पड़ा राजस्थान दौरा

कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को कोरोना वायरस हो गया है। बुधवार (10 अगस्त, 2022) को यह जानकारी उन्होंने टि्वटर के जरिए के दी। उन्होंने बताया, "मैं आज कोरोना पॉजिटिव (फिर से) पाई गई हूं। मैं इस दौरान घर पर आइसोलेट हो रही हूं और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करूंगी।" पढ़ें पूरी खबर-

आजमगढ़ से पकड़ा गया आतंकी, स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश, RSS के नेता भी निशाने पर

यूपी एटीएस का दावा है कि सबाउद्दीन आजमी सीरिया के आतंकी अबू बकर अल-शामी के संपर्क में था। उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर हो रही कार्रवाई का बदला लेने के लिए IED, ग्रेनेड बनाना और उसका इस्तेमाल करना सीखा। पढ़ें पूरी खबर-

अमेरिका के बाद चीन ने ऑस्ट्रेलिया को धमकाया, कही ये बात 

चीन के एक राजदूत ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हाल में हुआ सत्ता परिवर्तन चीन के साथ खराब रिश्तों में ‘पुन:निर्धारित’ करने का एक मौका था, लेकिन नए प्रशासन को ताइवान के मसले पर सावधानी बरतनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर- 

बड़ी खबर: 27 महीनों बाद 31 अगस्त से हट जाएंगी घरेलू हवाई किराए पर लगी सीमाएं

केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने कहा कि लगभग 27 महीने की अवधि के बाद, घरेलू हवाई किराए पर लगाई गई सीमाएं 31 अगस्त 2022 से हटा दी जाएंगी। पढ़ें पूरी खबर-

जिम में वर्कआउट करते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, एम्स अस्पताल में भर्ती

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार सुबह जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक वो होश में हैं। पढ़ें पूरी खबर-

ICC T20I RANKING: ताजा टी20 रैंकिंग घोषित, सूर्यकुमार का जलवा जारी, अय्यर-कुलदीप-बिश्नोई को फायदा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद आईसीसी की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग जारी हो गई है। इन ताजा रैंकिंग की बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दूसरे स्थान पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।