लाइव टीवी

Hindi Samachar 10 मार्च:  4 राज्‍यों में बीजेपी की दमदार वापसी, पंजाब में AAP को जनादेश, पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

Updated Mar 10, 2022 | 20:45 IST

Hindi Samachar 10 March: पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार में बीजेपी ने उम्‍दा प्रदर्शन किया है तो पंजाब में जनादेश आप के पक्ष में गया। वहीं पांचों राज्‍यों के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए सबसे अधिक निराशा वाले रहे। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
10 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 10 March: उत्‍तर प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं, जिनमें से चार राज्‍यों में बीजेपी ने दमदार वापसी की है, जबकि पंजाब में जनादेश आम आदमी पार्टी के पक्ष में आया है। चुनाव परिणाम कई लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा, जिन्‍हें यूपी में सपा तथा पंजाब, उत्‍तराखंड व गोवा में कांग्रेस के लिए उम्‍मीद की किरण नजर आ रही थी। कांग्रेस के लिए यह चुनाव परिणाम सबसे अधिक निराशाजनक रहा, जिसे सभी पांच राज्‍यों में हार का सामना करना पड़ा। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने चार राज्‍यों में बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व को दिया तो बीजेपी की शानदार जीत से पीएम मोदी भी गदगद नजर आए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

बीजेपी के शानदार जीत से गदगद PM मोदी, बोले- यूपी के प्यार ने मुझे भी 'यूपी वाला' बना दिया

विधानसभा चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर पहुंचे इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य शीर्ष नेता भी इस दौरान पार्टी मुख्यालय पर मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश समेत चारों राज्यों में सरकार बनाने की स्थिति में BJP, पंजाब में बनेगी AAP की सरकार

उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्‍यों में चुनाव परिणामों की आज घोषणा कर दी गई, जिनमें से चार राज्‍यों में बीजेपी ने दमदार वापसी की है, जबकि पंजाब में आप को जनादेश मिला है। पांचों राज्‍यों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, जिसके पास से पार्टी के कार्यकर्ताओं में घोर निराशा है। पढ़ें पूरी खबर

आखिर सत्ता की सड़क से क्यों फिसली समाजवादी पार्टी, क्या अखिलेश यादव से हुई बड़ी चूक

यूपी चुनाव नतीजे से साफ है कि समाजवादी पार्टी को 2027 की तैयारी करनी होगी। सवाल है कि आखिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभाओं में जो भीड़ जुटा करती थी क्या वो मतों में तब्दील नहीं हो पाई? अगर एक पल को मान लिया जाए कि लोगों की भीड़ सिर्फ भीड़ थी तो सपा को आखिर 127 सीटें कहां से आईं? पढ़ें पूरी खबर

5 राज्‍यों में औंधे मुंह गिरी कांग्रेस, सोनिया गांधी बुलाएंगी CWC की बैठक

उत्‍तर प्रदेश सहित जिन पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, उनमें से चार में बीजेपी ने दमदार वापसी की है तो पंजाब में आप का डंका बजा है। सभी राज्‍यों में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी जल्‍द ही CWC की बैठक बुला सकती हैं। पढ़ें पूरी खबर

भर रहे थे सरकार बनाने का दंभ, नोटा से भी कम वोट में सिमट गई ओवैसी की AIMIM

बड़े जोरशोर के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने वाले AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़े और मुस्लिम आबादी के लिहाज से भी सबसे बड़े राज्य की 403 सीटों वाली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी। पढ़ें पूरी खब

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, सफर करना होगा और भी आसान, फिर से मिलेगी ये सर्विस

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों के अंदर लिनन, कंबल और पर्दे की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की वजह से रेलवे द्वारा इस सुविधा को रोक दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद कप्तान मिताली राज ने दिया ये बयान, बताया कारण

कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के हाथों आईसीसी महिला विश्व कप के मैच में 62 रन से हार के बाद स्वीकार किया कि शीर्षक्रम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं था और भारत के पास मैच में बने रहने के लिये बल्लेबाज नहीं बचे थे । जीत के लिये 261 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर

अपनी शादी के दिन का बदला लेगी सनी लियोनी, रिलीज हुई MX प्लेयर की वेब सीरीज अनामिका

सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका 10 मार्च 2022 से MX प्लेयर में स्ट्रीम हो रही है। इस वेब सीरीज को डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया  है। अनामिका एक स्पाई थ्रिलर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी लियोनी की ये वेब सीरीज को हॉलीवुड फिल्म किल बिल से प्रेरित है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।