लाइव टीवी

Hindi Samachar 11 मई: सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर लगाई रोक, IAS अधिकारी पूजा सिंघल गिरफ्तार

Updated May 11, 2022 | 19:17 IST

Hindi Samachar 11 May, 2022: सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह के मामलों में सभी कार्यवाहियों पर रोक लगा दी है जिसके बाद केंद्रीय विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने कार्यपालिका और न्यायपालिका समेत विभिन्न संस्थानों के लिए ‘लक्ष्मण रेखा’ की बात कही। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Loading ...
11 मई की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 11 May: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। लंबी पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई हुई है। ज्ञानवापी केस में सुनवाई पूरी हो गई है। कल दोपहर 12 बजे फैसला आएगा। कोर्ट कमिश्नर को हटाने और तहखाने के ताले को खोलने पर भी कल ही मुहर लगेगी। दिल्ली हाई कोर्ट ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने के मामले में बुधवार को खंडित निर्णय सुनाया। श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को त्रिंकोमाली स्थित नौसेना अड्डे पर ले जाया गया है जहां वह सुरक्षा घेरे में हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह कानून पर लगाई रोक, कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा- लक्ष्मण रेखा पार नहीं करनी चाहिए

राजद्रोह कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। कोर्ट ने कहा है कि केंद्र राजद्रोह कानून पर दोबारा विचार करे, तब तक नए मुकदमे दर्ज न हों। इस पर कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि लक्ष्मण रेखा किसी को भी पार नहीं करनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

ED ने पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार, लंबी पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी, छापेमारी में मिले थे करोड़ों रुपए

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड खनन सचिव पूजा सिंघल को मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया है। 17 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन पर कार्रवाई की है। आज सुबह ईडी ने पूजा सिंघल को रांची में पूछताछ के लिए तलब किया था। पढ़ें पूरी खबर

Marital Rape Case: सेक्शन 375 के अपवाद 2 पर दिल्ली हाईकोर्ट की बेंच में मतभेद,सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह

दिल्ली हाईकोर्ट वैवाहिक बलात्कार को आपराधिक घोषित करने के संदर्भ में बेंच में ही मतभेद सामने आ गया। पीठ ने याचिकाकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट में मामले को ले जाने के लिए कहा है। दिल्ली उच्च न्यायालय जो वैवाहिक बलात्कार को आपराधिक बनाने की मांग वाली याचिकाओं के एक बेंच की सुनवाई कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर

जिस जमीन पर बना ताजमहल वहां महल था, जयपुर शाही परिवार के पास दस्तावेज उपलब्ध: BJP सांसद दीया कुमारी

ताजमहल को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता दिख रहा है। अब बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने दावा किया है कि जिस जमीन पर ताजमहल बना है वो जयपुर शाही परिवार की थी। शाहजहां ने उस जमीन को ले लिया था। पढ़ें पूरी खबर

एल्कोहल टेस्ट में फेल हुए 9 पायलट और 32 क्रू मेंबर्स, DGCA ने किया सस्पेंड

भारत के नागर विमानन महानिदेशालय डीजीसीए (DGCA) ने कहा कि चार महीनों (एक जनवरी से 30 अप्रैल तक) में नौ पायलट और 32 कैबिन क्रू मेंबर्स एल्कोहल टेस्ट में फेल हुए हैं। उड़ान से पहले शराब के सेवन का पता लगाने के लिए की गई जांच में कुल 41 लोग असफल रहे। पढ़ें पूरी खबर

15.25 करोड़ रुपए में बिके इशान किशन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- 'मोटी रकम का दबाव दिमाग पर पड़ा था'

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में इशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर खरीदा था। किशन ने बताया कि शुरूआत में उन पर इसका दबाव था, लेकिन सीनियर्स की मदद से उन्‍हें परेशानी से राहत मिली। पढ़ें पूरी खबर

ED ने जब्त किया जैकलीन फर्नांडिस का पासपोर्ट, IIFA अवॉर्ड में शामिल होने के लिए मांगी विदेश यात्रा की अनुमति

सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने संबंधों को लेकर ईडी की रडार पर आई बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। करीब 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने शिकंजा कस रखा है। पढ़ें पूरी खबर
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।