लाइव टीवी

Hindi Samachar 13 अगस्त: 'हर घर तिरंगा अभियान' का आगाज, सीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी

Updated Aug 14, 2022 | 07:50 IST

Hindi Samachar 13 August, 2022: केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हरारे रवाना हो गई है। भारत और जिंबाब्‍वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 अगस्‍त से होगा। दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मैच हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में खेले जाएंगे। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 13 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 13 August: आजादी के अमृत महोत्सव पर आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलता रहेगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पत्नी सोनल शाह के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराया।आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है और देशभर में तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी। सीएम योगी की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाया है। लखनऊ के एक शख्स को ये लेटर भेजा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मिले जान से मारने की धमकी के पत्र पर आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Har Ghar Tiranga Abhiyan: अमित शाह ने पत्नी के साथ अपने घर पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज, की 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत

आजादी के अमृत महोत्सव पर आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान चलता रहेगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में पत्नी सोनल शाह के साथ अपने घर पर तिरंगा फहराया। 15 अगस्त तक पूरे देश में 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य है। आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है और देशभर में तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह भी देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, उनकी तस्वीर पर लगाया क्रॉस का निशान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें लेटर के जरिए जान से मारने की धमकी दी। सीएम योगी की तस्वीर पर क्रॉस का निशान लगाया है। लखनऊ के एक शख्स को यह लेटर भेजा गया। सीएम योगी आदित्यनाथ और जनहित याचिका कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी को मिले जान से मारने की धमकी के पत्र पर आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

Owaisi बोले- भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा असुरक्षित, गौ रक्षकों को मिल रही है आजादी

AIMIM chief Asaduddin Owaisi ने एक बार फिर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है... ओवैसी ने कहा कि भारत में मुसलमान महफूज यानी सुरक्षित नहीं है। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की बेइज्जती होती है और गौ रक्षकों को आज़ादी मिलती है। ओवैसी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर अटैक किया और सवाल किया कि प्रधानमंत्री अपने लाल क़िले के भाषण में मुल्क के मजलूमों का ज़िक्र करेंगे? ओवैसी ने कहा कि देश की आजादी में योगदान देने वाले मुस्लिमों को भी प्रधानमंत्री को याद करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी पर मनीष सिसोदिया का पलटवार, दोस्तों को 'रेवड़ियां' बांटी, अब गरीबों की सुविधाएं छीनना चाहता है केंद्र

रेवड़ी कल्चर के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच शुरू हुआ सियासी घमासान और तेज हो गया है। आज संबित पात्रा के आरोपों पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर पलटवार किया है। सिसोदिया ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था की हालत ठीक नहीं है और इसलिए अब वो देश के गरीब को मिलने वाली सुविधाएं भी बंद करना चाहते हैं। सिसोदिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था बीजेपी से संभल नहीं रही इसलिए गरीब की जरूरत के सामान पर टैक्स बढ़ाया जा रहा है जबकि अपने दोस्तों का टैक्स केंद्र सरकार माफ कर रही है। इससे पहले बीजेपी ने सिसोदिया पर हमला करते हुए कहा कि वो अपनी गिरफ्तारी से पहले फ्री बी पर सियासत का नाटक कर रहे हैं लेकिन वो कानून के हाथ से बचेंगे नहीं। पढ़ें पूरी खबर

Monkeypox: दिल्ली में सामने आया मंकीपॉक्स का पांचवां मामला, देश में अब तक कुल मामलों की संख्या हुई 10

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है। लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती एक 22 साल की महिला के पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद दिल्ली में पांचवें मंकीपॉक्स मरीज का मामला सामने आया। अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम मरीज का इलाज कर रही है। महिला की हाल की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन एक महीने पहले उसने ट्रैवल किया था।फिलहाल दिल्ली में मंकीपॉक्स के कुल चार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक को छुट्टी दे दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

India's tour of Zimbabwe: केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए हुई रवाना

केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हरारे रवाना हो गई है। भारत और जिंबाब्‍वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 18 अगस्‍त से होगा। दोनों टीमों के बीच तीनों वनडे मैच हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में खेले जाएंगे। बता दें कि टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी हुई है, जिन्‍होंने फरवरी 2022 से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। पढ़ें पूरी खबर

पड़ोसी के खिलाफ सलमान खान पहुंचे बॉम्बे HC, एक्टर ने लगाया लोगों को भड़काने का आरोप

सलमान खान अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक्टर को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद सलमान ने अपनी सेफ्टी के लिए लाइसेंस गन रखने के लिए अप्लाई किया था। अब सलमान खान अपने पनवेल वाले पड़ोसी को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर ने अपने पड़ोसी केतन ककक्ड़ के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है। एक्टर ने अपने बयान में कहा कि केतन के पुराने वीडियो से उनकी छवि ही नहीं खराब हुई बल्कि लोगों को भड़काने की भी कोशिश की गई है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।