लाइव टीवी

भारतीय छात्र जल्द चीन में पढ़ाई करने जा सकेंगे, चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग बोले- हम भारतीय छात्रों का स्वागत करते हैं

Updated Aug 13, 2022 | 19:26 IST

चीन में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज है क्योंकि भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग (Sun Weidong) ने कहा कि चीन भारतीय छात्रों को चीन में पढ़ाई के लिए आने की अनुमति देता है।

Loading ...
भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग

नई दिल्ली: भारत में चीनी राजदूत सन वेइदॉन्ग (Sun Weidong) ने शनिवार (13 अगस्त) को कहा कि चीन भारतीय छात्रों का स्वागत करता है। निकट भविष्य में चीन में पढ़ाई शुरू करने वाले भारतीय छात्रों का पहला बैच आएगा। दोनों देशों के संबंधित विभाग मिलकर काम कर रहे हैं। साथ ही कहा कि प्रक्रियाओं का पालन करते हुए लिया जाने वाला यह फैसला है। 

उन्होंने कहा कि चीन हर तरह के आतंकवाद का कड़ा विरोध करता है। 1998 के IC 814 अपहरण के मास्टरमाइंडों में से एक जेईएम के अब्दुल रऊफ असगर पर यूएनएससी में चीन की तकनीकी पकड़ के बारे में पूछे जाने पर भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने कहा कि चीन को आतंकवादी पदनाम पर आवेदन का ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के लिए और समय चाहिए।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।