लाइव टीवी

Hindi Samachar 13 मार्च: PM मोदी से मिले CM योगी, कांग्रेस में हार पर मंथन, AAP का रोड शो, पढ़ें अहम खबरें

Updated Mar 13, 2022 | 20:18 IST

Hindi Samachar 13 March: यूपी चुनाव में बीजेपी की दमदार जीत के बाद सीएम योगी दिल्‍ली दौरे पर पहुंचे हैं, जहां पीएम मोदी सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस अब इसकी समीक्षा करने में जुट गई है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
13 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 13 March: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दिल्‍ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात की है तो कांग्रेस में हार पर मंथन चल रहा है। पंजाब में जीत से उत्‍साहित आम आदमी पार्टी ने रोड शो किया है। यहां भगवंत मान 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे। यूक्रेन में युद्ध से बिगड़ते हालात के बीच भारत ने अपना दूतावास पोलैंड में शिफ्ट कर लिया है। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत का GDP ग्रोथ रेट अनुमान घटा दिया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

यूपी चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, होली बाद ले सकते हैं दोबारा शपथ

यूपी के निवर्तमान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। यूपी चुनाव के नतीजे आने के बाद यह सीएम योगी का पहला दिल्‍ली दौरा है। उन्‍होंने बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। पढ़ें पूरी खबर

पांच राज्‍यों में हार पर कांग्रेस का 'महामंथन', CWC की बैठक से निकलेगी नई राह?

पांच राज्‍यों में हाल ही में संपन्‍न विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्‍त पर मंथन के बीच कांग्रेस ने इस पर मंथन शुरू कर दी है, जिसमें हार के कारणों और आगे की रणनीति तय करने पर विचार-विमर्श शामिल है। उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद व्‍यापक बदलाव की मांग भी पार्टी में उठ रही है। पढ़ें पूरी खबर

अमृतसर में केजरीवाल और भगवंत मान के रोड शो में उमड़ा लोगों का हूजूम, जनता के भारी प्यार से गदगद

पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी यानी AAP ने इतिहास रच दिया है। आप ने 92 सीटों पर जीत का परचम फहराया है। आप की आंधी में बड़े-बड़े दिग्गज गिर गए। पार्टी को जनता का बेशुमार प्यार मिला है। इसी को देखते हुए अमृतसर में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के भावी सीएम भगवंत मान ने बड़ा रोड-शो निकाला। पढ़ें पूरी खबर

उपचुनाव: TMC ने शत्रुघ्न सिन्हा को दिया लोकसभा का टिकट, विधानसभा के लिए बाबुल सुप्रियो उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है और वहीं बालीगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो टीएमसी उम्मीदवार होंगे। पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन के हालातों के बीच भारतीय दूतावास को पौलैंड किया जाएगा शिफ्ट, सरकार का बड़ा फैसला

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के हालात के बीच समाधान निकलने का कोई ठोस रास्ता सामने नहीं आ पाया है जिससे वहां के हालात दिन-ब दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं, ऐसे में यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पढ़ें पूरी खबर

Morgan Stanley ने घटाया भारत का GDP ग्रोथ रेट अनुमान, 2022-23 में 7.9 प्रतिशत रह सकती है विकास दर

अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को आधा प्रतिशत घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टेनली ने खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

ऋषभ पंत बने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय, तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन अपनी आतिशी बल्लेबाजी के बल पर कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

गुजरात में टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स', देखें कैसे थिएटर से रोते हुए बाहर आ रहे दर्शक- Video

अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। तब से फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स अपने दमदार कंटेंट से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रही है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।