लाइव टीवी

Hindi Samachar 14 फरवरी: उत्तराखंड-गोवा के साथ UP में दूसरे चरण का मतदान हुआ, हिजाब विवाद पर HC में हुई सुनवाई

Updated Feb 14, 2022 | 18:47 IST

Hindi Samachar 14 February: भारत ने चीन से संबंध रखने वाले 54 मोबाइल ऐप को सुरक्षा एवं निजता से जुड़े मसलों पर प्रतिबंधित कर दिया जिनमें टेंसेंट एक्सराइवर, नाइस वीडियो बायडु और वीवा वीडियो एडिटर शामिल हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
14 फरवरी की प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 14 February: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ। उत्तराखंड और गोवा की सभी सीटों पर आज वोटिंग हो गई। कांग्रेस ने साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले की बरसी पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए को कहा कि इस हमले से जुड़े कई सवालों के जवाब सरकार ने नहीं दिए, लेकिन आज के समय में महत्वपूर्ण सवाल युवाओं के रोजगार का है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पंजाब में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी नीत गठबंधन की बनेगी और राज्य में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें :

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में कल फिर सुनवाई, याचिकाकर्ताओं ने कहा- हेडस्कार्फ पहनना इस्लामी आस्था का अनिवार्य अभ्यास

कर्नाटक हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने कॉलेजों में हिजाब प्रतिबंध को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की। कल फिर इस पर सुनवाई होनी है। आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कही अहम बातें कही गईं। पढ़ें पूरी खबर

'शरीयत नहीं, संविधान से चलेगा देश', CM योगी बोले-कयामत के दिन तक भी साकार नहीं होगा 'गजवा ए हिंद' का सपना 

कर्नाटक हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में एक उचित ड्रेस कोड लागू होना चाहिए। सीएम ने कहा कि वह अपने राज्य में लोगों एवं कर्मचारियों को यह नहीं कह सकते कि उन्हें भगवा पहनना है। पढ़ें पूरी खबर

पुलवामा हमले की बरसी पर सियासी रार,सर्जिकल स्ट्राइक पर KCR ने मांगे सबूत, राहुल ने मांगा जवाब  

पुलवामा हमले की आज तीसरी बरसी है और देश शहीद जवानों की शाहदत को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है लेकिन देश में कुछ ऐसे नता भी हैं जिन्हें सेना के शौर्य एवं पराक्रम पर भरोसा नहीं है, वे आज भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

दूल्हे जैसा सजाकर अपने लाडले को दी विदाई, गाजे-बाजे के साथ निकाली शहीद बेटे की अंतिम यात्रा

अंकेश के पिता बांचा राम चौधरी अपने बेटे की अंतिम विदाई दूल्हे के रूप में करना चाहते थे। घर को फूलों से सजाया गया। बेटे के सम्मान में घर पर तिरंगा फहराया गया। पिता ने अंकेश के सिर पर सेहरा लगाया तो मां ने पार्थिव शरीर नोटों की माला चढ़ाई। पढ़ें पूरी खबर

बाजार में तूफान, सेंसेक्स-निफ्टी के लिए 10 महीनों का सबसे खराब दिन

वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव से आज घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई। निवेशकों ने निरंतर बिकवाली की। रूस-यूक्रेन तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, मुद्रास्फीति, यूएस फेड की ब्याज दरों में बढ़ोतरी जैसे नकारात्मक वैश्विक संकेतों से बाजार प्रभावित हुआ। पढ़ें पूरी खबर

IPL नीलामी में 'चिन्‍ना थाला' रहे अनसोल्‍ड, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सुरेश रैना को दी भावुक विदाई

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में सुरेश रैना को कोई खरीदार नहीं मिला। रैना का सीएसके के साथ 12 साल का रिश्‍ता इसी के साथ खत्‍म हुआ। रैना टी20 लीग में सीएसके के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। पढ़ें पूरी खबर

गंगूबाई काठियावाड़ी के डायलॉग बोल रही बच्ची पर भड़की कंगना रनौत, स्मृति ईरानी को लिखा- पेरेंट्स के खिलाफ हो एक्शन'

कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां के बाद आलिया भट्ट की गहराइयां पर निशाना साधा है। कंगना ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर भी आपत्तिजनक कमेंट किया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।