लाइव टीवी

Hindi Samachar 21 अगस्त: मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया जारी, J&K के बाद हिमाचल में कांग्रेस को झटका

Updated Aug 21, 2022 | 20:40 IST

Hindi Samachar 21 August, 2022: कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है।रूस की राजधानी मॉस्को में ही पुतिन के खास सलाहकार अलेक्जेंडर डुगिन पर हमला हुआ है, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Loading ...
Hindi Samachar 21 अगस्त: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 21 August: सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद अब सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।Jammu Kashmir के शोपियां में आतंकी ठिकाने का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को वाची इलाके में एक सुरंग मिली है वहीं पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की साजिश रच रही है, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:- 

Delhi liquor Policy: मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI का बड़ा एक्शन, लुकआउट सर्कुलर किया जारी; देश छोड़ने पर लगी रोक

सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद अब सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। लुक आउट सर्कुलर में सिसोदिया समेत 14 आरोपियों के नाम शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Jammu Kashmir: Shopian में आतंकी ठिकाने का खुलासा, सुरक्षाबलों को वाची इलाके में मिली सुरंग

Jammu Kashmir के Shopian में आतंकी ठिकाने का खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को वाची इलाके में एक सुरंग मिली है, जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए होता था। पढ़ें पूरी खबर-

J&K के बाद हिमाचल में INC को झटका! आनंद शर्मा का सूबे की संचालन समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा, बोले- लगातार हुआ अपमान

कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्टीयरिंग कमेटी (संचालन समिति) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार (21 अगस्त, 2022) को उन्होंने पार्टी की अंतरिम चीफ सोनिया गांधी को को अपना त्यागपत्र भेजा। पढ़ें पूरी खबर-

Punjab में आतंकी हमले का अलर्ट जारी, ISI ने चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की साजिश रची साजिश

पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की साजिश रच रही है। खबर के मुताबिक आतंकी चंडीगढ़, मोहाली में अपने मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में हैं और बस स्टेंड को निशाना बना सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Russia: बाल-बाल बचे पुतिन के खास अलेक्जेंडर डुगिन, कार धमाके में बेटी की मौत; अंतिम समय में कैंसिल किया था प्रोग्राम

रूस की राजधानी मॉस्को में ही पुतिन के खास सलाहकार अलेक्जेंडर डुगिन पर हमला हुआ है। हालांकि अलेक्जेंडर डुगिन भाग्यशाली रहे और उनकी जान बच गई, लेकिन इस हमले में उनकी बेटी की मौत हो गई है। पढें पूरी खबर-

DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट-इन-कमांड पर लिया कड़ा एक्शन, 6 महीने के लिए सस्पेंड किया लाइसेंस

नागर विमानन महानिदेशालय ने स्पाइस जेट के उस पायलट- इन-कमांड का लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है, जिसकी लैंडिंग के दौरान यात्री चोटिल हो गए थे। पढ़ें पूरी खबर-

Raju Srivastava Health Update : राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, शेखर सुमन ने बताया कैसी है कॉमेडियन की तबीयत

स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में धीरे- धीरे सुधार हो रहा है। फैंस की दुआएं काम आ रही हैं। राजू श्रीवास्तव के डॉक्टर्स का कहना है उनकी हालत पहले से बेहतर हैं, उम्मीद है वो जल्दी ठीक हो जाएंगे। 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद कॉमेडियन को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा है। पढ़ें पूरी खबर-

'वो कभी भी फॉर्म में आ सकता है', विराट कोहली को लेकर पाकिस्‍तान को मिली कड़ी चेतावनी

 भारत और पाकिस्‍तान के बीच 28 अगस्‍त को एशिया कप 2022 में भिड़ंत होगी। दिग्‍गज क्रिकेटर ने पाकिस्‍तान टीम को चेतावनी दी है कि वो विराट कोहली को हल्‍के में लेने की गलती नहीं करें क्‍योंकि भारतीय बल्‍लेबाज कभी भी फॉर्म में लौट सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।