लाइव टीवी

Hindi Samachar 21 नवंबर: राजस्थान में नई कैबिनेट ने ली शपथ, भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी है तीसरा T20

Updated Nov 21, 2021 | 19:53 IST

Hindi Samachar, 21 नवंबर: राजस्थान में नई कैबिनेट का शपथग्रहण समारोह हो गया है। वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच कोलकाता में खेला जा रहा है।

Loading ...
Hindi Samachar 21 नवंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar of 21 November: राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल रविवार को पूरा हो गया जब सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है जहां भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (रविवार, 21 नवंबर) की अहम खबरें। 

नारेबाजी के बीच गहलोत कैबिनेट का शपथ ग्रहण हुआ पूरा, जानिए हर नए मंत्री का पुराना रिकॉर्ड

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का शपथग्रहण पूरा हो चुका है। सबसे पहले वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने शपथ ली। राजभवन में आयोजित एक समारोह के दौरान नए मंत्रियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाने वाले हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी से विधायक हैं। पायलट गुट के माने जाने वाले चौधरी 43 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। पढ़ें पूरी खबर

किसी भी सूरत में लागू ना हो समान नागरिक संहिता, मोहम्मद साहब के खिलाफ बोलने वालों के लिए बने कानून: AIMPLB

केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद अब अन्य कानूनों के खिलाफ भी आवाज उठने लगी है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने केंद्र सरकार से आग्रह किया किया कि वह समान नागरिक संहिता को किसी भी सूरत में लागू ना करे। पढ़ें पूरी खबर

Delhi-NCR Air pollution: दिल्ली-NCR में अब भी 'जहरीली' है हवा, पराली जलाने की घटनाओं में कमी के बावजूद सुधर नहीं रहे हालात

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में हवा अब भी 'जहरीली' बनी हुई है। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कई कदम उठाए गए हैं, पर इनका फौरी असर होता नजर नहीं आ रहा है। पराली जलाने की घटनाओं में भी कमी आई है, लेकिन इसका बहुत असर प्रदूषण नियंत्रण पर नजर नहीं आ रहा है। आज तेज हवा के चलने के बाद ही प्रदूषक तत्‍वों के वायुमंडल में बिखराव और प्रदूषण की समस्‍या से कुछ हद तक राहत की उम्‍मीद है। पढ़ें पूरी खबर

Rafale: 'राफेल फाइटर जेट' की ताकत में होगा और इजाफा, बेड़े को अपग्रेड करने की तैयारी में भारतीय वायुसेना

फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान (Rafale) हासिल करने के बाद, भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अब जनवरी 2022 से फ्रांसीसी मूल के लड़ाकू विमानों के अपने बेड़े को भारत के लिहाज से इसकी ताकत में इजाफा करने के लिए इसे अपग्रेड करना शुरू कर देगी ऐसा बताया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

IND vs NZ 3rd T20 Live Cricket Score Online: रोहित शर्मा-ईशान किशन ने भारत को दिलाई धमाकेदार शुरुआत, 4 ओवर में बनाए 39 रन    

 भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है। रांची में दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

Tax collection: चालू वित्‍त वर्ष में लक्ष्य से अधिक रहेगा कर संग्रह, राजस्‍व सचिव ने दी अहम जानकारी    

सरकार चालू वित्त वर्ष 2021-22 में कर संग्रहण के लक्ष्य को पार कर जाएगी। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने यह उम्मीद जताई है। चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक सरकार का प्रत्यक्ष कर संग्रह छह लाख करोड़ रुपये रहा है। वहीं वित्त वर्ष के दौरान प्रतिमाह औसत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये है। पढ़ें पूरी खबर

Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर से अरेस्ट हो चुके हैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Abhijeet Bichukale, बनना चाहते हैं देश के पीएम या राष्ट्रपति

बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेंगे। रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी सीजन 13 की कंटेस्टेंट रही। वहीं, अभिजीत बिचुकले मराठी बिग बॉस सीजन 2 के कंटेस्टेंट रहे हैं। अभिजीत बिचुकले ने खुद को आर्टिस्ट, राइटर, कवि, सिंगर और कंपोजिशन मेकर बताया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।