Hindi Samachar of 23 December: पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए हैं। डिप्टी सीएम रंधावा ने इसमें पाकिस्तान का हाथ होने का अंदेशा जताया है। कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चिंताओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यहां ऐसी तैयारियां की गई हैं, जिससे कोविड के रोजाना एक लाख मामले आने पर भी इसे संभाला जा सकता है। यहां पढ़ें देश-दुनिया, खेल व मनोरंजन जगत की आज दिनभर (गुरुवार, 23 दिसंबर) की अहम खबरें :
पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में ब्लास्ट, डिप्टी CM रंधावा बोले- पाकिस्तान शामिल हो सकता है
पंजाब के लुधियाना में कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके में 1 की मौत हुई है और 5 घायल हुए हैं। धमाके के बाद चंडीगढ़ से NIA की टीम लुधियाना रवाना हो गई है। पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि चुनाव के पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
ट्वीट के बाद हरीश रावत दिल्ली तलब, मनीष तिवारी का पार्टी आलाकमान पर निशाना
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरीश रावत के ट्वीट के बाद उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि हरीश रावत का दिल्ली तलब किया गया है। वह गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं। उत्तराखंड के इस पूरे घटनाक्रम पर मनीष तिवारी ने पार्टी आलाकमान पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर
Omicron का सामना करने को तैयार दिल्ली, केजरीवाल ने कहा- हर दिन 1 लाख केस के लिए तैयार, 3 लाख टेस्ट की क्षमता बनाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ओमीक्रोन के 64 मामलों और कोविड 19 रोगियों के लिए होम आइसोलेशन प्रबंधन को मजबूत करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की है। उन्होंने कहा कि हमने रोजाना 3 लाख टेस्ट करने की क्षमता बनाई है। अगर ऐसी स्थिति आती है तो हमारी तैयारियों से हम रोजाना 1 लाख मामलों को संभाल सकते हैं। हम अपने होम आइसोलेशन प्रबंधन प्रोटोकॉल को मजबूत कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Ayodhya में मंत्रियों और अफसरों पर 'जमीन की लूट' का आरोप, Yogi सरकार ने दिए जांच के आदेश
अयोध्या में मंत्रियों और अफसरों पर लैंड डील में धांधली के आरोपों की योगी सरकार जांच कराएगी। अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के आदेश पर जांच बैठाई है। विशेष सचिव राजस्व ज़मीन ख़रीद मामले को लेकर जांच करेंगे और शासन को एक हफ़्ते में रिपोर्ट देंगे। आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला किया है। पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी में बनास डेयरी का शिलान्यास, PM मोदी बोले-गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह, हमारे लिए पूजनीय
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में बनास डेयरी का शिलान्यास किया और क्षेत्र को 2095 करोड़ रुपए की 27 परियोजनाओं की सौगात दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का डेयरी सेक्टर श्वेत क्रांति में नई ऊर्जा देने और किसानों की स्थिति में बदलाव लाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। यह अतिरिक्त आय का साधन भी बन सकता। पढ़ें पूरी खबर
बूस्टर डोज पर WHO प्रमुख की चेतावनी, महामारी की गिरफ्त से ऐसे बाहर नहीं निकल पाएंगे देश
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयेसस ने कोरोना का बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए अमीर देशों में मची अफरातफरी पर दुनिया को आगाह किया है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख का कहना है कि दुनिया के अमीर देश अपने यहां लोगों को बूस्टर डोज लगा रहे हैं, इससे कोरोना टीका सभी देशों तक पहुंच नहीं पा रहा है। इसने असमानता को जन्म दिया है। पढ़ें पूरी खबर
India vs South Africa: रवि शास्त्री ने कहा, दक्षिण अफ्रीका को उसके घर पर हराना नहीं है आसान, लेकिन...
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कभी आसान नहीं रहा लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में जीत दर्ज करने का माद्दा रखती है। पढ़ें पूरी खबर
Oscars 2022: भारत की ये फिल्म 'ऑस्कर' से बस एक कदम दूर, फीचर फिल्म कैटेगरी में 'पेबल्स' हुई बाहर
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने बुधवार को ऑस्कर अवार्ड्स 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट्स किए गए फिल्मों के नाम की घोषणा कर दी है। भारत की तरफ से बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी के लिए गई फिल्म 'Writing With Fire' शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। वहीं इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से गई तमिल फिल्म 'पेबल्स' ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। पढ़ें पूरी खबर