Hindi Samachar 24 February: यूक्रेन में रूस का हमला हो चुका है, जिसके बाद यहां व्यापक तबाही मची हुई है। यूक्रेन की सड़कों पर रूसी टैंक देखे जा रहे हैं तो आसमान से लड़ाकू विमान बम बरसा रहे हैं। यूक्रेन पर हमले के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई है। यूक्रेन में अब भी 18,000 से अधिक भारतीय फंसे हैं, जिनकी निकासी को लेकर काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में आगामी चरण के चुनाव के लिए प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी पर जमकर हमले किए। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:
रूस के हमलों से यूक्रेन में तबाही, शहरों से उठ रहा धुएं का गुबार, फंसे हैं 18000 भारतीय
यूक्रेन पर रूस ने सैन्य अभियान का ऐलान कर दिया है। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि हमले का मकसद यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति साफ है कि जो कोई भी मुल्क रूस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे। यूक्रेन में 18,000 से अधिक भारतीय अब भी फंसे हैं। पढ़ें पूरी खबर
PM ने नौकरी के वादों को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना बोले- इनके लिए सिफारिश और नोटों के बंडल ही सब कुछ थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने लोगों को सरकारी नौकरियों के अपने वादे के लिए विपक्षी दलों को यह कहते हुए फटकार लगाई कि उन्होंने 10 वर्षों में केवल दो लाख सरकारी नौकरियां दीं, जबकि योगी सरकार ने पिछले पांच सालों में पांच लाख नौकरियां दीं। पढ़ें पूरी खबर
'दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं मोदी, पुतिन से करें बात', रूसी हमले के बाद बोला यूक्रेन
रूस का हमला होने के बाद यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील कर रहा है। उसने दुनिया से दखल देने की मांग की है। यूक्रेन ने कहा है कि रूस को रोकने के लिए दुनिया को दखल देने का यही सही समय है। अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने रूस के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन अभी यूक्रेन हमले झेल रहा है। अब यूक्रेन की उम्मीदें भारत पर टिकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन पर हुआ मिसाइल अटैक, तो भारतीय बाजार में मचा हाहाकार
रूस और यूक्रेन के बीच जंग ( Russia Ukraine War) शुरू होने ने निवेशक घबरा रहे हैं। दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी बिकवाली हुई है। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे। आज सेंसेक्स-निफ्टी में जबरदस्त गिरावट आई। पढ़ें पूरी खबर
मंच पर BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, इसलिए मांगी जनता से माफी
चुनाव जीतने के लिए नेता हर हद से गुजरने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज से सामने आया है। यहां से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वो मंच पर कुर्सी पर चढ़कर उठक-बैठक करते हैं। इस चुनाव में बीजेपी ने उन्हें फिर से रॉबर्ट्सगंज से मैदान में उतारा है। पढ़ें पूरी खबर
यूक्रेन संकट पर इमरान खान को हुआ एक्साइटमेंट! मास्को पहुंचते ही बोले- क्या मौके पर आया हूं!
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मास्को पहुंचे हैं। ऐसे संकटपूर्ण समय में उनके दौरे को लेकर पहले ही सवाल उठ रहे थे और अब अपने एक बयान से उन्होंने खुद ही अपनी फजीहत कराई है। पढ़ें पूरी खबर
दिनेश कार्तिक ने पढ़े रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी की तारीफ में कसीदे
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी की जमकर तारीफ की है। दिनेश कार्तिक ने कहा है कि इन दोनों की जोड़ी भारतीय टीम को एक बेहतरीन दिशा में आगे लेकर जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
एकता कपूर के इस टीवी सीरियल ने TRP में मचाया गदर, गुम है किसी के प्यार में और अनुपमा को दी कांटे की टक्कर
अब इस सप्ताह की टीआरपी रिपोर्ट भी हमारे हाथ लग चुकी है। इसी के साथ हमें पता चल चुका है कि आखिरकार किस टीवी शो ने दर्शकों के दिलों में राज किया है। हमेशा की तरह 7वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान 'अनुपमा' ने अपने नाम किया है। पढ़ें पूरी खबर