लाइव टीवी

Hindi Samachar 25 मार्च: यूपी में योगी मंत्रिमंडल का शपथ-ग्रहण, बीरभूम हिंसा, पढ़ें द‍िनभर की अहम खबरें

Updated Mar 26, 2022 | 19:02 IST

Hindi Samachar 25 March: उत्‍तर प्रदेश में आज से योगी सरकार 2.0 का आगाज हो गया है। सीएम योगी ने आज लगातार दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली। बीरभूम हिंसा केस में कलकत्‍ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

Loading ...
25 मार्च की बड़ी और प्रमुख खबरें

Hindi Samachar 25 March: उत्‍तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ ने आज दूसरी बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ मंत्रिमंडल के 52 सदस्‍यों ने शपथ ली। डिप्टी सीएम के तौर पर केशव प्रसाद मौर्य जहां इस बार भी सरकार में बने हुए हैं, वहीं ब्रजेश पाठक को भी इस बार उपमुख्‍यमंत्री बनाया गया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा के मामले में कलकत्‍ता हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। वित्‍त विधेयक 2022 लोकसभा में पारित हो गया है। चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ रिश्‍ते अब भी सामान्‍य नहीं हुए हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:

योगी आदित्यनाथ दूसरी बने यूपी के CM, मंत्रिमंडल के 52 सदस्‍यों ने ली शपथ, देखें पूरी लिस्‍ट

योगी कैबिनेट में संतुलन बिठाने का प्रयास किया गया है। मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों को जगह दी गई है। जातिगत समीकरण एवं वोटबैंक का भी ख्याल रखा गया है। इसमें दो उपमुख्‍यमंत्री के साथ-साथ 18 कैबिनेट मंत्री, 14 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री और 20 राज्य मंत्री शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

बीरभूम हिंसा मामले में ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने दिए CBI जांच के आदेश

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने रामपुरहाट, बीरभूम मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है। सीबीआई को सात अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट  देनी है। अभी तक इस मामले की जांच विशेष जांच दल (SIT)द्वारा की जा रही थी। हाईकोर्ट का यह फैसला ममता सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

'नहीं, चीन के साथ सामान्‍य नहीं हैं हमारे रिश्‍ते', वांग यी से मुलाकात के बाद बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जशंकर की उनके चीनी समकक्ष के साथ लगभग तीन घंटे लंबी बातचीत हुई, जिस दौरान उन्‍होंने पूर्वी लद्दाख में LAC पर तनाव से द्विपक्षीय संबंधों पर हुए असर के साथ-साथ अफगानिस्‍तान और यूक्रेन के मसले पर भी चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा में पारित हुआ फाइनेंस बिल 2022, टैक्स को लेकर वित्त मंत्री ने दिया बड़ा बयान

लोकसभा में 25 मार्च को वित्त विधेयक 2022 (Finance Bill 2022) पारित हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance minister Nirmala Sitharaman) ने 24 मार्च को लोकसभा में वित्त विधेयक, 2022 पेश किया था। पढ़ें पूरी खबर

इंसान के खून में है प्लास्टिक! 80 फीसदी लोगों के रक्त के नमूने में पाए गए छोटे-छोटे पार्टिकल्‍स

एक रिचर्स में यह बात सामने आई है कि मानव रक्त में पाया जाने वाला सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला प्लास्टिक पॉलीइथिलीन टेरेफ्थेलेट (पीईटी) था, जिसके बाद पॉलीस्टाइनिन होता है। पढ़ें पूरी खबर

नंबर गेम में पिछड़ रहे हैं इमरान खान! सरकार बचाने के लिए अपना रहे ये हथकंडे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने सबसे बड़े राजनीतिक संकट का सामना कर रहे हैं। अविश्ववास प्रस्ताव से उनका राजनीतिक भविष्य तय होगा। इस बीच अपनी सरकार बचाने के लिए वह सभी तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

धोनी की अगुवाई में खेलने को लेकर फाफ डुप्लेसिस का बयान- मैं भाग्यशाली था कि..

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद सब उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं। आईपीएल 2022 से ठीक पहले फाफ डुप्लेसिस ने भी धोनी को लेकर खास शब्द कहे। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना की चपेट में आईं मिस यूनिवर्स 2000 लारा दत्ता, बीएमसी ने सील किया एक्ट्रेस का घर 

हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से यह खबर आई है की जानी-मानी अदाकारा लारा दत्ता कोरोनावायरस की चपेट में आ गई हैं। कोरोनावायरस नियमों का ध्यान रखते हुए बीएमसी में उनके घर को सील कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।